नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में रायबरेली से सांसद के रूप में शपथ ली. इस दौरान उनके हाथ में संविधान की एक प्रति थी. वह उन सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने आज शपथ ली. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली थी.
कल भी जब प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो राहुल गांधी संविधान की एक प्रति दिखाते नजर आए. कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने राहुल गांधी के शपथ ग्रहण का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं, राहुल गांधी... लोक सभा का सदस्य चुने जाने के बाद, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूंगा, और मैं जिस कर्तव्य को ग्रहण करने वाला हूं, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा. जय हिंद जय संविधान.'
I, Rahul Gandhi...
— Congress (@INCIndia) June 25, 2024
Having been elected a member of the House of People, do solemnly affirm that I will bear true faith and allegiance to the Constitution of India as by law established, that I will uphold the sovereignty and integrity of India, and that I will faithfully… pic.twitter.com/sICBGMDMAf
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी राहुल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद भवन पहुंची थीं. राहुल गांधी के अलावा अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी विपक्षी दल के कुछ प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने 18वीं लोकसभा के दूसरे दिन शपथ ली.
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों लोकसभा क्षेत्रों से जीत हासिल की. राहुल गांधी ने वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया, जबकि रायबरेली से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 मतों के अंतर से हराया.
राहुल गांधी द्वारा वायनाड से सांसद के रूप में इस्तीफा देने और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र को अपने पास रखने की घोषणा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले सप्ताह वायनाड से प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा की. अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीतती हैं, तो नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में होंगे - राज्यसभा में सोनिया गांधी और लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी.