ETV Bharat / bharat

आदित्य ठाकरे की राहुल गांधी को सलाह, PM बनना चाहते हैं तो बीजेपी ज्वाइन करें - राहुल गांधी बीजेपी ज्वाइन करें

Rahul Gandhi should join BJP: मुंबई में एक अभियान के दौरान शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर कटाक्ष करने के लिए राहुल गांधी का नाम लिया.

Rahul Gandhi should join BJP if he wants to become Prime Minister Aditya Thackerays advice Maharashtra
आदित्य ठाकरे की राहुल गांधी को सलाह, PM बनना चाहते हैं तो बीजेपी ज्वाइन करें
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 10:02 AM IST

मुंबई: इस समय बीजेपी में कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल हो रहे हैं. राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. साथ ही चर्चा है कि देश में कई कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. इस इनकमिंग पर बीजेपी की जमकर आलोचना हो रही है. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को भी बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी गई है.

शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शनिवार को 'महाननिष्ठा, महान्याय, महाराष्ट्र' अभियान के तहत राज्य की जनता से संपर्क किया. आदित्य ठाकरे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि 'गद्दार' और 'बापचोर' का ठप्पा कभी नहीं मिटेगा. उन्होंने सलाह दी कि राहुल गांधी को भी बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए.

राहुल गांधी को भी बीजेपी में शामिल होना चाहिए: बैठक को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मुझे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि अभी जिन नेताओं को पद दिया गया है उनमें से कई बाहरी हैं. मैं राहुल गांधी को सलाह दूंगा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो बीजेपी में जाइए. क्योंकि वहां सभी कांग्रेसी हैं.

अब बीजेपी ने नया नारा शुरू किया है 'दाग अच्छे हैं, वाशिंग पाउडर बीजेपी.' सारे भ्रष्ट लोग बीजेपी में हैं.' बैठक में मौजूद शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार की आलोचना की. आदित्य ठाकरे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ''मौजूदा सरकार केवल इतिहास में जो हुआ उसमें फंसी हुई है लेकिन हम वो लोग हैं जो भविष्य पर काम कर रहे हैं. वर्तमान सरकार द्वारा सभी उद्योगों को गुजरात भेजा जा रहा है. चुनाव आते ही नारे बदल जाते हैं, काम नहीं होते.'

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी संग 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए आदित्य ठाकरे

मुंबई: इस समय बीजेपी में कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल हो रहे हैं. राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. साथ ही चर्चा है कि देश में कई कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. इस इनकमिंग पर बीजेपी की जमकर आलोचना हो रही है. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को भी बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी गई है.

शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शनिवार को 'महाननिष्ठा, महान्याय, महाराष्ट्र' अभियान के तहत राज्य की जनता से संपर्क किया. आदित्य ठाकरे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि 'गद्दार' और 'बापचोर' का ठप्पा कभी नहीं मिटेगा. उन्होंने सलाह दी कि राहुल गांधी को भी बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए.

राहुल गांधी को भी बीजेपी में शामिल होना चाहिए: बैठक को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मुझे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि अभी जिन नेताओं को पद दिया गया है उनमें से कई बाहरी हैं. मैं राहुल गांधी को सलाह दूंगा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो बीजेपी में जाइए. क्योंकि वहां सभी कांग्रेसी हैं.

अब बीजेपी ने नया नारा शुरू किया है 'दाग अच्छे हैं, वाशिंग पाउडर बीजेपी.' सारे भ्रष्ट लोग बीजेपी में हैं.' बैठक में मौजूद शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार की आलोचना की. आदित्य ठाकरे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ''मौजूदा सरकार केवल इतिहास में जो हुआ उसमें फंसी हुई है लेकिन हम वो लोग हैं जो भविष्य पर काम कर रहे हैं. वर्तमान सरकार द्वारा सभी उद्योगों को गुजरात भेजा जा रहा है. चुनाव आते ही नारे बदल जाते हैं, काम नहीं होते.'

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी संग 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए आदित्य ठाकरे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.