ETV Bharat / bharat

'थोड़ा सा दबाव.. और U-Turn ले लेते हैं नीतीश' BJP के चक्रव्यूह को राहुल गांधी ने समझाया - नीतीश कुमार

बिहार पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दौरान का एक ऐसा वाकया सुनाया, जिसे सुनकर लोगों ने खूब ठहाके लगाए. पढ़ें पूरी खबर.

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 6:13 PM IST

राहुल गांधी पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए.

पूर्णिया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को पूर्णिया पहुंची, जहां जिले के रंगभूमि मैदान में रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुप्पी तोड़ी. राहुल ने मंच से एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि, थोड़ी देर पहले अखिलेश जी भाषण दे रहे थे तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया, जो आपके मुख्यमंत्री के बारे में है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थोड़ा भी दवाब पड़ता है तो वे यू टर्न ले लेते हैं.

'थोड़ा सा दबाव पड़ता है और U-Turn' : पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुटकुला सुनाया. उन्होंने कहा कि, ''राजभवन में बड़ा धूमधाम था. सभी नेता बैठे थे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं, खूब तालियां बजती हैं, उसके बाद नीतीश जी निकल जाते हैं. पता लगता है कि शॉल राजभवन में ही रह गया. वापस आते हैं, तो राज्यपाल कहते हैं कि इतनी जल्दी वापस आ गए. तो ये हालत है बिहार की. थोड़ा सा दबाव पड़ता है कि यू टर्न ले लेते हैं.''

''दवाब क्यों पड़ा क्योंकि बिहार में हमारे गठबंधन ने एक बात जनता के सामने रखी है. इस यात्रा में हम पांच न्याय की बात कर रहे हैं. उसको आप सामाजिक, हिस्सेदारी कल लीजिए, उसपर हम काम कर रहे है. मैंने कहा है कि इस देश में अलग-अलग वर्ग के लोग हैं, पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक हर समाज के लोग हैं. हर समाज में कमजोर हैं, ओबीसी देश का सबसे बड़ा समाज है, लेकिन अगर मैं आपसे पूछूं कि ओबीसी की आबादी कितनी है, तो कोई नहीं जानता.'' - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'BJP के चक्रव्यूह में कैसे फंसे नीतीश' : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे. मैं आपको बताता हूं. मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया गया कि देखिए आपको जातीय जनगणना बिहार में करनी पड़ेगी, हम आपको छूट नहीं देंगे. हमने और आरजेडी ने दवाब बनाकर नीतीश जी से ये काम करवाया. लेकिन दूसरी तरफ से प्रेशर आया, ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती देश का एक्सरे हो.

''अगर देश में जातीय जनगणना हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती देश में जातीय जनगणना हो. यहां नीतीश जी बीच में फंस गए और बीजेपी ने उन्हें रास्ता दे दिया. वो निकल गए. सामाजिक न्याय देने की जिम्मेदारी देश में हमारे गठबंधन का है, यहां नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है.'' - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

देहादी अंदाज में दिखे थे राहुल गांधी : बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. वह आज अररिया से पूर्णिया पहुंचे. यहां पर वह लोगों से गंवई अंदाज में मिला. माथे पर मुरेठा था, खटिया पर बैठकर बातचीत की. लोगों को राहुल गांधी का यह अंदाज काफी पसंद आया. आज रात को राहुल गांधी कटिहार में रुकेंगे.

ये भी पढ़ें :-

मुरेठा बांधा.. खटिया पर बैठे राहुल गांधी, किसानों से कहा- 'देश के अन्नदाताओं के साथ होना चाहिए न्याय'

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की पूर्णिया में एंट्री, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राहुल गांधी ने अररिया के खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा अर्चना, लोगों ने किया स्वागत

'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

राहुल गांधी पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए.

पूर्णिया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को पूर्णिया पहुंची, जहां जिले के रंगभूमि मैदान में रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुप्पी तोड़ी. राहुल ने मंच से एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि, थोड़ी देर पहले अखिलेश जी भाषण दे रहे थे तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया, जो आपके मुख्यमंत्री के बारे में है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थोड़ा भी दवाब पड़ता है तो वे यू टर्न ले लेते हैं.

'थोड़ा सा दबाव पड़ता है और U-Turn' : पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुटकुला सुनाया. उन्होंने कहा कि, ''राजभवन में बड़ा धूमधाम था. सभी नेता बैठे थे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं, खूब तालियां बजती हैं, उसके बाद नीतीश जी निकल जाते हैं. पता लगता है कि शॉल राजभवन में ही रह गया. वापस आते हैं, तो राज्यपाल कहते हैं कि इतनी जल्दी वापस आ गए. तो ये हालत है बिहार की. थोड़ा सा दबाव पड़ता है कि यू टर्न ले लेते हैं.''

''दवाब क्यों पड़ा क्योंकि बिहार में हमारे गठबंधन ने एक बात जनता के सामने रखी है. इस यात्रा में हम पांच न्याय की बात कर रहे हैं. उसको आप सामाजिक, हिस्सेदारी कल लीजिए, उसपर हम काम कर रहे है. मैंने कहा है कि इस देश में अलग-अलग वर्ग के लोग हैं, पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक हर समाज के लोग हैं. हर समाज में कमजोर हैं, ओबीसी देश का सबसे बड़ा समाज है, लेकिन अगर मैं आपसे पूछूं कि ओबीसी की आबादी कितनी है, तो कोई नहीं जानता.'' - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'BJP के चक्रव्यूह में कैसे फंसे नीतीश' : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे. मैं आपको बताता हूं. मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया गया कि देखिए आपको जातीय जनगणना बिहार में करनी पड़ेगी, हम आपको छूट नहीं देंगे. हमने और आरजेडी ने दवाब बनाकर नीतीश जी से ये काम करवाया. लेकिन दूसरी तरफ से प्रेशर आया, ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती देश का एक्सरे हो.

''अगर देश में जातीय जनगणना हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती देश में जातीय जनगणना हो. यहां नीतीश जी बीच में फंस गए और बीजेपी ने उन्हें रास्ता दे दिया. वो निकल गए. सामाजिक न्याय देने की जिम्मेदारी देश में हमारे गठबंधन का है, यहां नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है.'' - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

देहादी अंदाज में दिखे थे राहुल गांधी : बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. वह आज अररिया से पूर्णिया पहुंचे. यहां पर वह लोगों से गंवई अंदाज में मिला. माथे पर मुरेठा था, खटिया पर बैठकर बातचीत की. लोगों को राहुल गांधी का यह अंदाज काफी पसंद आया. आज रात को राहुल गांधी कटिहार में रुकेंगे.

ये भी पढ़ें :-

मुरेठा बांधा.. खटिया पर बैठे राहुल गांधी, किसानों से कहा- 'देश के अन्नदाताओं के साथ होना चाहिए न्याय'

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की पूर्णिया में एंट्री, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राहुल गांधी ने अररिया के खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा अर्चना, लोगों ने किया स्वागत

'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.