ETV Bharat / bharat

' पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन की लड़ाई रोकी, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पा रहे', NEET-NET विवाद पर बोले राहुल गांधी - NEET AND UGC NET ISSUE - NEET AND UGC NET ISSUE

NEET AND UGC NET ISSUE: नीट परीक्षा के बाद अब यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ रही है. जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: नीट पेपर और UGC-NET के पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी. इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था. लेकिन किसी न किसी कारण हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे, या फिर रोकना नहीं चाहते..' राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, वे संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे'.

'पेपर लीक रोक नहीं पा रहे पीएम मोदी', राहुल ने कहा
राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि NEET पेपर लीक हुआ है. एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है जिसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जोड़ा देश की युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि, NEET मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना एक राष्ट्रीय, आर्थिक, शैक्षणिक और संस्थागत संकट है. बिहार के संबंध में हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने पेपर लीक किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द
बता दें कि, नीट पेपर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए की तरफ से आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा बुधवार को रद्द कर दी. परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धोखाधड़ी के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुद्धता से समझौता किया गया है.

राहुल का पीएम मोदी पर तंज
राहुल गांधी ने कहा कि, अब देश में कोई पीएम मोदी से नहीं डरता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, पहले सीना 56 इंच का था लेकिन अब 30 से 32 का हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि, उनका (पीएम मोदी) काम करने का तरीका लोगों को डराना है..अब वह डर खत्म हो गया है. राहुल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'उनकी पार्टी में भी समस्याएं हैं, उनके मूल संगठन में भी समस्याएं हैं, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी की अवधारणा को विपक्ष ने ध्वस्त कर दिया है , यह समाप्त हो चुका है...वहां बहुत मजबूत विपक्ष है, इसलिए यह बहुत दिलचस्प समय है'.

बता दें कि, NEET UG एग्जाम को कैंसिल कराए जाने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए द्वारा आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी. जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों कैंडिडेट्स के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के बाद फैसला, CBI करेगी जांच

नई दिल्ली: नीट पेपर और UGC-NET के पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी. इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था. लेकिन किसी न किसी कारण हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे, या फिर रोकना नहीं चाहते..' राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, वे संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे'.

'पेपर लीक रोक नहीं पा रहे पीएम मोदी', राहुल ने कहा
राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि NEET पेपर लीक हुआ है. एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है जिसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जोड़ा देश की युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि, NEET मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना एक राष्ट्रीय, आर्थिक, शैक्षणिक और संस्थागत संकट है. बिहार के संबंध में हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने पेपर लीक किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द
बता दें कि, नीट पेपर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए की तरफ से आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा बुधवार को रद्द कर दी. परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धोखाधड़ी के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुद्धता से समझौता किया गया है.

राहुल का पीएम मोदी पर तंज
राहुल गांधी ने कहा कि, अब देश में कोई पीएम मोदी से नहीं डरता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, पहले सीना 56 इंच का था लेकिन अब 30 से 32 का हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि, उनका (पीएम मोदी) काम करने का तरीका लोगों को डराना है..अब वह डर खत्म हो गया है. राहुल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'उनकी पार्टी में भी समस्याएं हैं, उनके मूल संगठन में भी समस्याएं हैं, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी की अवधारणा को विपक्ष ने ध्वस्त कर दिया है , यह समाप्त हो चुका है...वहां बहुत मजबूत विपक्ष है, इसलिए यह बहुत दिलचस्प समय है'.

बता दें कि, NEET UG एग्जाम को कैंसिल कराए जाने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए द्वारा आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी. जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों कैंडिडेट्स के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के बाद फैसला, CBI करेगी जांच

Last Updated : Jun 20, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.