ETV Bharat / bharat

'माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह...BJP आंबेडकर विरोधी', प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरजे राहुल गांधी - RAHUL GANDHI PC

संसद में धक्का मुक्की की घटना पर राहुल गांधी और खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
आंबेडकर मुद्दे पर राहुल गांधी और खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: संसद परिसर में हाथापाई की घटना को लेकर कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सोच आंबेडकर विरोधी है. उन्होंने कहा कि, आंबेडकर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, वे शांतिपूर्वक आंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन जा रहे थे. इस दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. राहुल ने कहा कि, सच्चाई यह है कि, बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान किया है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मुख्य मुद्दा जो वे मिटाना चाहते हैं वह यह है कि अडानी के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मामला है, जिस पर पूरे समय BJP ने सदन में चर्चा नहीं होने दी. फिर अमित शाह का आंबेडकर पर बयान आया. राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत को अडानी को बेच रहे हैं. यह मुख्य मुद्दा है और ये लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं.'

राहुल ने कहा, 'हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP-RSS की सोच संविधान विरोधी और आंबेडकर के खिलाफ है.' हमने अमित शाह से इस्तीफ़ा मांगा, लेकिन वो नहीं हुआ और आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया है.'

वहीं, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, उनके ऊपर हमला किया गया. उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे. खड़गे ने कहा कि, बीजेपी ने शांति भंग करने का काम किया. अमित शाह को देश से माफी मांगना चाहिए.

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सरकार और खासकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखद है और उन्होंने (अमित शाह) कल तथ्यों को देखे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले उन्हें तथ्यों को देखना चाहिए..."

संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है. इस घटना में ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए हैं.

सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में यूपी के फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संसद परिसर में धक्क मुक्की की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धक्का-मुक्की में दो सांसदों को चोट आई है. हमने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 109 में शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें: संसद परिसर में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 में शिकायत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली: संसद परिसर में हाथापाई की घटना को लेकर कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सोच आंबेडकर विरोधी है. उन्होंने कहा कि, आंबेडकर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, वे शांतिपूर्वक आंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन जा रहे थे. इस दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. राहुल ने कहा कि, सच्चाई यह है कि, बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान किया है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मुख्य मुद्दा जो वे मिटाना चाहते हैं वह यह है कि अडानी के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मामला है, जिस पर पूरे समय BJP ने सदन में चर्चा नहीं होने दी. फिर अमित शाह का आंबेडकर पर बयान आया. राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत को अडानी को बेच रहे हैं. यह मुख्य मुद्दा है और ये लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं.'

राहुल ने कहा, 'हम शुरू से कहते आए हैं कि BJP-RSS की सोच संविधान विरोधी और आंबेडकर के खिलाफ है.' हमने अमित शाह से इस्तीफ़ा मांगा, लेकिन वो नहीं हुआ और आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया है.'

वहीं, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, उनके ऊपर हमला किया गया. उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे. खड़गे ने कहा कि, बीजेपी ने शांति भंग करने का काम किया. अमित शाह को देश से माफी मांगना चाहिए.

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सरकार और खासकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखद है और उन्होंने (अमित शाह) कल तथ्यों को देखे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले उन्हें तथ्यों को देखना चाहिए..."

संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है. इस घटना में ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए हैं.

सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में यूपी के फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संसद परिसर में धक्क मुक्की की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धक्का-मुक्की में दो सांसदों को चोट आई है. हमने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 109 में शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें: संसद परिसर में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 में शिकायत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Last Updated : Dec 19, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.