हैदराबाद: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच दिल्ली में एक कार्यक्रम में युवाओं से संवाद किया. उन्होंने युवाओं की समस्याओं को सुना और उनके सवालों का जवाब दिया. संवाद के दौरान बेरोजगार युवाओं ने अपनी आपबीती सुनाई और कई रोचक सवाल भी पूछे.
अग्निवीर योजना से पहले सेना भर्ती रैली में क्वालिफाई करने वाले एक युवक ने सवाल किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी हमें कुछ नहीं मिला. हमारी अब शादी नहीं हो रही है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो आपकी मां का मंगलसूत्र छीन लेगी. साथ ही युवक ने नौकरी दिलाने का अनुरोध किया.
इस पर राहुल गांधी ने युवक से हंसते हुए कहा कि आपका मिशन पूरा हो जाएगा और आपकी शादी भी हो जाएगी. साथ ही राहुल ने युवक से उसकी शादी में आने का पक्का वादा भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि 1.50 लाख युवाओं का सेना में भर्ती होने का सपना था, जो सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसलिए मेरा मानना है कि सेना में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने वाले 1.50 लाख युवाओं को न्याय मिलना चाहिए. अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इन युवाओं को कोई न कोई मुआवजा जरूर देंगे.
मंगलसूत्र छीनने के सवाल पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो देश की गरीब महिलाओं के खाते में सीधे एक लाख रुपये डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया की अपनी तरह की यह पहली योजना होगी. 8,500 रुपये महीने के और साल के एक लाख रुपये गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे. इससे पीएम मोदी को घबराहट हो रही है इसलिए वह उल्टी-सीधी बातें बोल रहे हैं.
देश के कुछ विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव बंद करने के संबंध में एक युवक के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि छात्र राजनीति होनी चाहिए. जब हम सत्ता में आएंगे तो इससे प्रतिबंध खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में राजनीति को इसलिए बंद किया गया है ताकि पिछड़े और दलित वर्ग के युवा राजनीति में न आएं. जातिगत जनगणना के संबंध में एक युवक के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे का मकसद सभी राजनीति में आने का मौका देना है. यही वजह है कि कांग्रेस ने इस बार पिछड़े, आदिवासियों और दलितों को ज्यादा टिकट दिया है.
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से यह साफ हो जाएगा कि भारत का धन कहां है, किसके हाथ में है. यही हमारी सोच है. जाति जनगणना पहला कदम है. इसके साथ आर्थिक सर्वे होगा.
भाजपा ने उठाए सवाल
वहीं, भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर राहुल गांधी का वीडियो साझा करते हुए सवाल किया, राहुल गांधी अपने खतरनाक और भ्रामक विचारों से देश को कहां ले जाना चाहते हैं? यह 'जीनियस' अपने धन वितरण के प्रतिगामी विचार को समझा रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि इससे 'नई राजनीति' की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: इस बार जनता का मूड क्या है, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब, बताई बड़ी उपलब्धियां