ETV Bharat / bharat

नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को संसद में कहां मिला नया ठिकाना ? बना विपक्ष का 'अड्डा' - Rahul Gandhi - RAHUL GANDHI

Rahul Gandhi New Parliament Office: राहुल गांधी को संसद में नया ऑफिस मिल गया है. नया ऑफिस मिलते ही उन्होंने मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू और बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी को संसद में नया ऑफिस मिल गया है. कांग्रेस नेता सोमवार से नए संसद भवन के कमरा नंबर G-41 (ग्राउंड फ्लोर) में बैठ रहे हैं. उनका ऑफिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चैंबर के अपोजिट साइड पर है. खास बात यह है राहुल गांधी को कमरा आवंटित हुए अभी एक ही दिन हुआ है और यह अभी से ही विपक्षी गतिविधियों का केंद्र बन गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को संसद में हुए भाषण से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के सदस्य चर्चा के लिए कांग्रेस नेता के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी लोकसभा की ओर रवाना हुए. इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद ने मीडिया तक अपनी पहुंच बढ़ाते हुए अपने सभी तरह के इंटरव्यू और बातचीत के लिए अनुरोध भी आमंत्रित किए.

'निष्पक्ष बातचीत लोकतंत्र की ताकत'
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बिना किसी बाधा के, बिना किसी फिल्टर के, बिना किसी डर के - एक स्वतंत्र और निष्पक्ष बातचीत हमारे लोकतंत्र की ताकत है. मैं यहां आपसे बात करने और आपकी बात सुनने के लिए हूं."

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूट्यूबर्स से की बातचीत
बता दें कि राहुल गांधी ने निश्चित रूप से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया के सवालों का जवाब देते रहे हैं. हालांकि, चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने पर्सनल इंटरव्यू से पूरी तरह परहेज किया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी गांधी ने अखबारों और टीवी चैनलों के बजाय यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स से बात करना पसंद किया.

मीडिया पर लगाए आरोप
संसद में सोमवार को दिए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मीडिया लगातार उन पर हमला कर रहा है और पूरी तरह से सरकार के प्रति पक्षपाती है. उन्होंने लोकसभा में कहा, "मीडिया में लगातार हमला, 24/7, हर एक दिन, गाली-गलौज, गाली-गलौज." अपने बयान के एक दिन बाद ही गांधी ने उन सभी लोगों से ईमेल आमंत्रित किए जो न केवल उनका इंटरव्यू करना चाहते हैं, बल्कि ऑफ-रिकॉर्ड मीटिंग भी चाहते हैं.

इस संबंध में कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा, "राहुल जी अपने कमरे में बैठे हैं और वे नेता विपक्ष के तौर पर सभी से मिलेंगे." उन्होंने आगे कि उन्हें (राहुल गांधी) अभी भी लगता है कि मीडिया ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया है, लेकिन वे हमेशा सभी के दृष्टिकोण सुनने के लिए तैयार हैं.ये बातचीत उन लोगों के साथ नहीं होगी जो पूरी तरह से पक्षपात करते हैं.

यह भी पढ़ें- 'हिंदुओं का अपमान संयोग है या प्रयोग', राहुल के हिंदू वाले बयान पर खूब बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी को संसद में नया ऑफिस मिल गया है. कांग्रेस नेता सोमवार से नए संसद भवन के कमरा नंबर G-41 (ग्राउंड फ्लोर) में बैठ रहे हैं. उनका ऑफिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चैंबर के अपोजिट साइड पर है. खास बात यह है राहुल गांधी को कमरा आवंटित हुए अभी एक ही दिन हुआ है और यह अभी से ही विपक्षी गतिविधियों का केंद्र बन गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को संसद में हुए भाषण से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के सदस्य चर्चा के लिए कांग्रेस नेता के कार्यालय पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी लोकसभा की ओर रवाना हुए. इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद ने मीडिया तक अपनी पहुंच बढ़ाते हुए अपने सभी तरह के इंटरव्यू और बातचीत के लिए अनुरोध भी आमंत्रित किए.

'निष्पक्ष बातचीत लोकतंत्र की ताकत'
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बिना किसी बाधा के, बिना किसी फिल्टर के, बिना किसी डर के - एक स्वतंत्र और निष्पक्ष बातचीत हमारे लोकतंत्र की ताकत है. मैं यहां आपसे बात करने और आपकी बात सुनने के लिए हूं."

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूट्यूबर्स से की बातचीत
बता दें कि राहुल गांधी ने निश्चित रूप से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया के सवालों का जवाब देते रहे हैं. हालांकि, चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने पर्सनल इंटरव्यू से पूरी तरह परहेज किया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी गांधी ने अखबारों और टीवी चैनलों के बजाय यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स से बात करना पसंद किया.

मीडिया पर लगाए आरोप
संसद में सोमवार को दिए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मीडिया लगातार उन पर हमला कर रहा है और पूरी तरह से सरकार के प्रति पक्षपाती है. उन्होंने लोकसभा में कहा, "मीडिया में लगातार हमला, 24/7, हर एक दिन, गाली-गलौज, गाली-गलौज." अपने बयान के एक दिन बाद ही गांधी ने उन सभी लोगों से ईमेल आमंत्रित किए जो न केवल उनका इंटरव्यू करना चाहते हैं, बल्कि ऑफ-रिकॉर्ड मीटिंग भी चाहते हैं.

इस संबंध में कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा, "राहुल जी अपने कमरे में बैठे हैं और वे नेता विपक्ष के तौर पर सभी से मिलेंगे." उन्होंने आगे कि उन्हें (राहुल गांधी) अभी भी लगता है कि मीडिया ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया है, लेकिन वे हमेशा सभी के दृष्टिकोण सुनने के लिए तैयार हैं.ये बातचीत उन लोगों के साथ नहीं होगी जो पूरी तरह से पक्षपात करते हैं.

यह भी पढ़ें- 'हिंदुओं का अपमान संयोग है या प्रयोग', राहुल के हिंदू वाले बयान पर खूब बरसे पीएम मोदी

Last Updated : Jul 3, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.