ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने गले लगाकर बहन प्रिंयका का जताया आभार, दोनों के चेहरे पर दिखी जीत की खुशी - Rahul Gandhi - RAHUL GANDHI

रायबरेली में जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक बार फिर मंच से प्यार देखने को मिला. राहुल ने प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की.

मंच पर राहुल गांधी ने प्रियंका को लगाया गले.
मंच पर राहुल गांधी ने प्रियंका को लगाया गले. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:14 PM IST

रायबरेलीः लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रायबरेली में आभार जताने पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में गजब का कांफिंडेंस दिखा. इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी. इसके साथ ही मंच पर भाई-बहन का भी प्यार देखने को मिला. राहुल गांधी भाषण खत्म करने के बाद प्रियंका गांधी के पास पहुंचे और हाथ पकड़ कर एक बार फिर माइक के पास ले गए और कहा कि 'मेरी बहन ने दो-दो घंटे सोकर रायबरेली में जो काम किया, उसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं, प्रियंका का और आप सबका.' इसके बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को गले लगा लिया.

प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी. पहली बार चुनाव संचालन में किशोरी लाल शर्मा जी नहीं थे. वह अपना चुनाव लड़ रहे थे. अमेठी में कमान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संभाली. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. जो साथी 2022 में हमारे साथ चुनाव लड़े उनको भी बहुत-बहुत धन्यवाद. आखिर में मेरे समाजवादी पार्टी के साथी जो मंच पर विराजमान है, सभी कार्यकर्ता गण जिन्होंने एकजुटता दिखाकर कंधे से कंधा मिलाकर यह चुनाव लड़ा. हमने यहां एक ऐसी टीम बनाई आपसी मजबूती से दोनों सीट रायबरेली और अमेठी से हम जीते. यह एक ऐतिहासिक जीत रही. यहां अवध से पूरी यूपी में पूरे देश भर में यह संदेश आप लोगों ने भेजा कि हमें एक समर्पित व स्वच्छ राजनीति चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी के एक-एक कार्यकर्ता, नेता और आप सबको दिल से बहुत-बहुत बधाई. आपने कठिन से कठिन परिस्थिति में लड़ाई लड़ी। इस चुनाव में सबने बहुत मेहनत की. मेरे समाजवादी पार्टी के सभी साथियों ने एकजुटता दिखाकर ये चुनाव लड़ा. हमने यहां एक सेना बनाई और आपकी मजबूती से हमने रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल की। आपने पूरे देश में ये संदेश भेजा कि हमें देश में एक सच्ची और स​मर्पित राजनीति चाहिए. आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद.

राहुल गांधी की मुख्य बातें

  • भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है.
  • देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी.
  • गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई। उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत को रास्ता दिखाया है.
  • रायबरेली और अमेठी के सभी मतदाताओं और INDIA जनबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को मेरा दिल से धन्यवाद.मैं जल्द ही आप सभी से मिलने और प्रगति, एकता और मोहब्बत के हमारे संकल्प पर चर्चा करने के लिए फिर आऊंगा.
  • रायबरेली-अमेठी की प्यारी जनता और सभी नेताओं ने अपनी मेहनत से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई.
  • मैं सभी नेताओं, रायबरेली और अमेठी के प्यारे कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद अदा करता हूं.
  • BJP अयोध्या की सीट हार गई. अयोध्या में राम मंदिर बना लेकिन उसके उद्घाटन कार्यक्रम में किसान, मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के लोग नहीं दिखे. वहां अडानी, अंबानी समेत देश के कई अरबपति खड़े थे लेकिन हमारी आदिवासी राष्ट्रपति को भी नहीं आने दिया। इसलिए BJP को अयोध्या की जनता ने भी जवाब दे दिया है.
  • हमें अमेठी और रायबरेली में ऐतिहासिक जीत मिली.
  • आपने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी.
  • अवध ने पूरी यूपी और देश को यह संदेश भेजा कि हमे समर्पित, सच्ची और साफ राजनीति चाहिए.
  • समाजवादी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर यह चुनाव लड़ा.
  • नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश के संविधान को खत्म करना चाह रहे थे। इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया.
  • प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा में नफरत की राजनीति कर रहे हैं. यह हिंदुस्तान की संस्कृति और हिंदुस्तान के धर्म के खिलाफ है. रास्ता रायबरेली, अमेठी व उत्तर प्रदेश में दिखाया. उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत, हिंसा व अहंकार के खिलाफ वोट दिया.
  • इसे भी पढ़ें-रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी

रायबरेलीः लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रायबरेली में आभार जताने पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में गजब का कांफिंडेंस दिखा. इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी. इसके साथ ही मंच पर भाई-बहन का भी प्यार देखने को मिला. राहुल गांधी भाषण खत्म करने के बाद प्रियंका गांधी के पास पहुंचे और हाथ पकड़ कर एक बार फिर माइक के पास ले गए और कहा कि 'मेरी बहन ने दो-दो घंटे सोकर रायबरेली में जो काम किया, उसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं, प्रियंका का और आप सबका.' इसके बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को गले लगा लिया.

प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी. पहली बार चुनाव संचालन में किशोरी लाल शर्मा जी नहीं थे. वह अपना चुनाव लड़ रहे थे. अमेठी में कमान कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संभाली. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. जो साथी 2022 में हमारे साथ चुनाव लड़े उनको भी बहुत-बहुत धन्यवाद. आखिर में मेरे समाजवादी पार्टी के साथी जो मंच पर विराजमान है, सभी कार्यकर्ता गण जिन्होंने एकजुटता दिखाकर कंधे से कंधा मिलाकर यह चुनाव लड़ा. हमने यहां एक ऐसी टीम बनाई आपसी मजबूती से दोनों सीट रायबरेली और अमेठी से हम जीते. यह एक ऐतिहासिक जीत रही. यहां अवध से पूरी यूपी में पूरे देश भर में यह संदेश आप लोगों ने भेजा कि हमें एक समर्पित व स्वच्छ राजनीति चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी के एक-एक कार्यकर्ता, नेता और आप सबको दिल से बहुत-बहुत बधाई. आपने कठिन से कठिन परिस्थिति में लड़ाई लड़ी। इस चुनाव में सबने बहुत मेहनत की. मेरे समाजवादी पार्टी के सभी साथियों ने एकजुटता दिखाकर ये चुनाव लड़ा. हमने यहां एक सेना बनाई और आपकी मजबूती से हमने रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल की। आपने पूरे देश में ये संदेश भेजा कि हमें देश में एक सच्ची और स​मर्पित राजनीति चाहिए. आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद.

राहुल गांधी की मुख्य बातें

  • भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है.
  • देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी.
  • गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई। उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत को रास्ता दिखाया है.
  • रायबरेली और अमेठी के सभी मतदाताओं और INDIA जनबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को मेरा दिल से धन्यवाद.मैं जल्द ही आप सभी से मिलने और प्रगति, एकता और मोहब्बत के हमारे संकल्प पर चर्चा करने के लिए फिर आऊंगा.
  • रायबरेली-अमेठी की प्यारी जनता और सभी नेताओं ने अपनी मेहनत से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई.
  • मैं सभी नेताओं, रायबरेली और अमेठी के प्यारे कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद अदा करता हूं.
  • BJP अयोध्या की सीट हार गई. अयोध्या में राम मंदिर बना लेकिन उसके उद्घाटन कार्यक्रम में किसान, मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के लोग नहीं दिखे. वहां अडानी, अंबानी समेत देश के कई अरबपति खड़े थे लेकिन हमारी आदिवासी राष्ट्रपति को भी नहीं आने दिया। इसलिए BJP को अयोध्या की जनता ने भी जवाब दे दिया है.
  • हमें अमेठी और रायबरेली में ऐतिहासिक जीत मिली.
  • आपने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी.
  • अवध ने पूरी यूपी और देश को यह संदेश भेजा कि हमे समर्पित, सच्ची और साफ राजनीति चाहिए.
  • समाजवादी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर यह चुनाव लड़ा.
  • नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश के संविधान को खत्म करना चाह रहे थे। इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया.
  • प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा में नफरत की राजनीति कर रहे हैं. यह हिंदुस्तान की संस्कृति और हिंदुस्तान के धर्म के खिलाफ है. रास्ता रायबरेली, अमेठी व उत्तर प्रदेश में दिखाया. उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत, हिंसा व अहंकार के खिलाफ वोट दिया.
  • इसे भी पढ़ें-रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.