नई दिल्ली/हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ लोकसभा चुनाव निकल रहा है, इसीलिए वह अब देश के युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए कुछ नाटक करने की कोशिश करेंगे. एक वीडियो संदेश में गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी के झूठे प्रचार से न भटकने का आग्रह किया. राहुल ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देंगे.
युवाओं को देश की ताकत बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव पीएम मोदी के हाथ से फिसल रहा है और अब वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने अगले चार-पांच दिनों में आपके ध्यान भटकाने और किसी तरह का नाटक करने का फैसला किया है. लेकिन आपका ध्यान भटकना नहीं चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि इस समय देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन उन्होंने झूठ बोला, नोटबंदी की और गलत जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू किया. पीएम मोदी ने सारा काम उद्योगपति गौतम अडानी जैसे लोगों के लिए किया है. राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून को 'इंडिया' गठबंधन की सरकार आ रही है. हम भर्ती भरोसा स्कीम लाने जा रहे हैं. 15 अगस्त तक भर्ती भरोसा स्कीम में 30 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू हो जाएगा.
बेरोजगारों को 8500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देने का वादा
उधर, तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने के बाद स्नातकों और बेरोजगारों को रोजगार सृजन के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इन बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक 8,500 रुपये प्रति माह प्रशिक्षण भत्ता (स्टाइपेंड) भी दिया जाएगा. राहुल गांधी ने रोजगार गारंटी योजना के तहत दी जाने वाली दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये करने का भी वादा किया है.
संविधान के साथ आरक्षण को भी खत्म करने की हो रही साजिश
भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. एक समूह संविधान की रक्षा करना चाहता था, जबकि दूसरे समूह का कहना है कि संविधान की जरूरत नहीं है और इसे खत्म कर दिया जाएगा. राहुल गांधी ने साफ किया कि शिक्षा, नौकरी और वोट देने का अधिकार हमें संविधान से ही मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान के साथ-साथ आरक्षण को भी खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बेच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का विचार सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बेचकर उनका निजीकरण करना है, धीरे-धीरे निजीकरण को बढ़ाना और आरक्षण को खत्म करना है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव चौथा चरण: अखिलेश से यूसुफ पठान तक, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानें प्रमुख सीटों के समीकरण