ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत ने जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रार्थना की - Puri Shankaracharya RSS Chief Meet

Puri Shankaracharya RSS Chief Meet: ओडिशा की धर्मनगरी पुरी के प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रार्थना की. यहां उन्होंने पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की.

RSS Chief Mohan Bhagwat visit Jagannath temple
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 10, 2024, 6:29 PM IST

पुरी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. भागवत ने बाद में गोवर्धन पीठ में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि, शंकराचार्य से उनकी चर्चा के संबंध में जानकारी मीडिया को साझा नहीं की गई है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के दौरान बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं की रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने बिमला मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, आनंद बाजार का दौरा किया.

पुरी श्रीमंदिर के दर्शन के बाद आरएसएस प्रमुख भागवत ने पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने मीडिया से कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले चिंता का विषय हैं. इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. शांति स्थापित करके ही सब कुछ ठीक किया जा सकता है. हिंदू शांतिप्रिय हैं. जहां हिंदू सुरक्षित हैं, वहीं देश भी सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में इस तरह की हिंसा चीन की साजिश है. चीन अपने ही देश में मस्जिदों को नष्ट कर रहा है और मुसलमानों को देश से निकाल रहा है. चीन भारत को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश का भी इस्तेमाल कर रहा है. अगर बांग्लादेश यह बात नहीं समझेगा तो आने वाले दिनों में उसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में भारत का पहला 'अन्न एटीएम' लॉन्च, जानें इसके फायदे और कैसे काम करता है

पुरी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. भागवत ने बाद में गोवर्धन पीठ में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि, शंकराचार्य से उनकी चर्चा के संबंध में जानकारी मीडिया को साझा नहीं की गई है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के दौरान बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं की रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने बिमला मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, आनंद बाजार का दौरा किया.

पुरी श्रीमंदिर के दर्शन के बाद आरएसएस प्रमुख भागवत ने पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने मीडिया से कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले चिंता का विषय हैं. इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. शांति स्थापित करके ही सब कुछ ठीक किया जा सकता है. हिंदू शांतिप्रिय हैं. जहां हिंदू सुरक्षित हैं, वहीं देश भी सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में इस तरह की हिंसा चीन की साजिश है. चीन अपने ही देश में मस्जिदों को नष्ट कर रहा है और मुसलमानों को देश से निकाल रहा है. चीन भारत को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश का भी इस्तेमाल कर रहा है. अगर बांग्लादेश यह बात नहीं समझेगा तो आने वाले दिनों में उसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में भारत का पहला 'अन्न एटीएम' लॉन्च, जानें इसके फायदे और कैसे काम करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.