ETV Bharat / bharat

पंजाब के पटियाला में भीषण सड़क हादसा, चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल - Patiala Road Accident - PATIALA ROAD ACCIDENT

Patiala Road Accident: पंजाब के पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के छह छात्र एक कार में सवार होकर हॉस्टल लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Patiala Road Accident
पटियाला में सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत. (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 7:02 PM IST

पटियाला: पंजाब के पटियाला में शुक्रवार रात सड़क हादसे में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के चार छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रात करीब 12 बजे पटियाला के भादसों रोड पर छात्रों की तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई. कार में छह छात्र सवार थे. भीषण टक्कर के कारण चार छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन से शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

बख्शीवाला पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ित छात्र किसी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हॉस्टल लौट रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित छात्रों के माता-पिता को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना भादसों रोड पर बख्शीवाल गांव के पास यूनिवर्सिटी के नजदीक हुई.

ये भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में हुई फायरिंग, पार्टी कार्यकर्ता हुआ घायल

पटियाला: पंजाब के पटियाला में शुक्रवार रात सड़क हादसे में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के चार छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रात करीब 12 बजे पटियाला के भादसों रोड पर छात्रों की तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई. कार में छह छात्र सवार थे. भीषण टक्कर के कारण चार छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन से शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

बख्शीवाला पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ित छात्र किसी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हॉस्टल लौट रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित छात्रों के माता-पिता को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना भादसों रोड पर बख्शीवाल गांव के पास यूनिवर्सिटी के नजदीक हुई.

ये भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में हुई फायरिंग, पार्टी कार्यकर्ता हुआ घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.