होशियारपुर: पंजाब में होशियारपुर के मुकेरियां थाने के अधीन गांव मंसूरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हेड कांस्टेबल अमनदीप सिंह शहीद हो गए. रविवार को जब सीआईए स्टाफ होशियारपुर की टीम ने राणा मंसूरपुरिया के घर पर छापा मारा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक गोली सिपाही अमनदीप को लगी और वह शहीद हो गये.
जादी गांव में दाह संस्कार: शहीद अमनदीप का आज जादी गांव में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद स्थल पर पहुंचे, एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि शहीद के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये और पंजाब पुलिस की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार की ओर से नौकरी भी दी जायेगी. इसके अलावा मौके पर पहुंचे आप नेता राज कुमार चैबेवाल ने भी शहीद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
सरगना की तलाश जारी: आपको बता दें कि कल पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर भी घायल हो गया था, जो मौके से फरार है. गैंगस्टर की तलाश के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. घटना स्थल के आसपास के घरों और खेतों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल से करीब 10 कारतूस के खोखे बरामद किये हैं.
इस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की जा रही है. जिसमें आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराएं जोड़ी जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंगस्टर के खिलाफ होशियारपुर में हथियार तस्करी समेत कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर राणा मूल रूप से मुकेरिया के मंसूरपुर गांव का रहने वाला है. यह मुठभेड़ मंसूरपुर से सटे गांव महकपुर के पास हुई.
एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात: पंजाब पुलिस ने आखिरकार अपने कांन्सटेबल के हत्यारे का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़े गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा मंसूरपुरिया का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने यह मुठभेड़ मुकेरियां के छोटा भंगाला में की है. इस मुठभेड़ में गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा मारा गया. पंजाब पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है.