चंडीगढ़: जम्मू के एक कथित गैंगस्टर की पंजाब के मोहाली में एक शॉपिंग मॉल के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप गर्ग ने बताया कि गैंगस्टर की पहचान राजेश डोगरा के तौर पर हुई है.
पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि राजेश हाल में जेल से छूटा था और यह घटना जम्मू के दो गिरोह के बीच रंजिश का नतीजा लग रही है. प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों गिरोह जम्मू के हैं. उनके मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है.
यह घटना मोहाली में व्यस्त हवाई अड्डा रोड पर हुई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रूपनगर रेंज) जसकरण सिंह ने बताया कि डोगरा के साथ आए एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. उसकी भी आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर आठ मामले दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि यह गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता की वजह से हुई घटना प्रतीत होती है और 'हमने जम्मू पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया है.' एसएसपी गर्ग ने कहा कि दो वाहनों में चार-पांच लोग आए और उन्होंने गोलीबारी की.
पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब डोगरा दो अन्य लोगों के साथ मॉल के बाहर पहुंचा, जहां हमलावर दो वाहनों में पहुंचे थे, जिनमें से एक पर जम्मू-कश्मीर की नंबर प्लेट लगी थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है.