ETV Bharat / bharat

पंचायत चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, सुनील जाखड़ का इस्तीफा, पार्टी ने दिया बयान - Sunil Jakhar Resigned From BJP

Sunil Jakhar Resigned From BJP: पंचायत चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. देखना होगा कि बीजेपी के लिए यह कैसा साबित होगा.

SUNIL JAKHAR RESIGNED FROM BJP
सुनील जाखड़ ने बीजेपी से दिया इस्तीफा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 8:57 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 11:33 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब में पंचायत चुनाव 2024 से पहले बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जाखड़ कुछ दिनों से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से गायब रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कुछ भी नहीं बोला है.

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुनील जाखड़ को प्रदेश में कमान सौंपी गई थी. जाखड़ इससे पहले कांग्रेस में थे, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के चलते उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

बात सुनील जाखड़ के राजनीतिक जीवन की करें तो वे दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर से सांसद रह चुके हैं. सुनील जाखड़ ने 2021 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी संभाला है. सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक सुनील जाखड़ पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी का कारण लोकसभा चुनाव 2024 में रवनीत सिंह बिट्टू को करारी हार मिली थी. उसके बावजूद भी उन्हे केंद्रीय मंत्री बनाया गया और राजस्थान से बिट्टू को राज्यसभा भी भेजा गया.

इस मामले पर पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने पार्टी अध्यक्ष पद से सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर को 'निराधार और झूठा' बताया. उन्होंने कहा कि जाखड़ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यह विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा सरासर झूठा प्रचार है.

पढ़ें: पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, 5 मंत्रियों की एंट्री, 4 हुए बाहर - Aam Aadmi Party

चंडीगढ़: पंजाब में पंचायत चुनाव 2024 से पहले बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जाखड़ कुछ दिनों से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से गायब रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कुछ भी नहीं बोला है.

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुनील जाखड़ को प्रदेश में कमान सौंपी गई थी. जाखड़ इससे पहले कांग्रेस में थे, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के चलते उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

बात सुनील जाखड़ के राजनीतिक जीवन की करें तो वे दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर से सांसद रह चुके हैं. सुनील जाखड़ ने 2021 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी संभाला है. सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक सुनील जाखड़ पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी का कारण लोकसभा चुनाव 2024 में रवनीत सिंह बिट्टू को करारी हार मिली थी. उसके बावजूद भी उन्हे केंद्रीय मंत्री बनाया गया और राजस्थान से बिट्टू को राज्यसभा भी भेजा गया.

इस मामले पर पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने पार्टी अध्यक्ष पद से सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर को 'निराधार और झूठा' बताया. उन्होंने कहा कि जाखड़ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यह विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा सरासर झूठा प्रचार है.

पढ़ें: पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, 5 मंत्रियों की एंट्री, 4 हुए बाहर - Aam Aadmi Party

Last Updated : Sep 27, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.