ETV Bharat / bharat

बेटी को डोली में करना चाहती थी विदा, पोर्शे कार ने निकाली अर्थी, न्याय की आस में अश्विनी कोष्टा का परिवार - Ashwini Family Want Justice - ASHWINI FAMILY WANT JUSTICE

पोर्शे कार एक्सीडेंट में मृत हुई लड़की के परिवार का हाल बुरा है. मृतका अश्विनी कोष्टा का परिवार जबलपुर में रहता है. मृतका युवती के परिजन आरोपी नाबालिग को मिली सजा से दुखी हैं. वह महाराष्ट्र सरकार से आरोपी नाबालिग और उसके पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ASHWINI FAMILY WANT JUSTICE
न्याय की आस में अश्विनी कोष्टा का परिवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 8:05 PM IST

न्याय की आस में अश्विनी कोष्टा का परिवार (ETV Bharat)

जबलपुर। एमपी के जबलपुर की युवा इंजीनियर अश्विनी कोष्टा पर पोर्शे कार चढ़ाकर उसे मारने वाले रईसजादे को जो सजा मिली है. उससे अश्विनी कोस्टा का परिवार सहमत नहीं है. मृतक युवती के परिवार का कहना है कि यह न्याय नहीं है. उनकी बेटी चली गई और आरोपी को केवल निबंध लिखने की सजा दी गई. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि बिगड़ैल शराबी लड़के के साथ उसके पिता को भी सजा होनी चाहिए. बता दें आरोपी नाबालिग के पिता को पांच दिन कस्टडी में लिया गया है.

नाबालिग ने पोर्शे कार से दो इंजीनियरों को कुचला

रविवार को एक नाबालिग रईसजादे ने पुणे में अपनी एक लग्जरी कार पोर्शे से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी. हादसे में जबलपुर की रहने वाली अश्वनी कोष्ठा और उसके एक साथी का निधन हो गया. दोनों ही मृतक एमपी के रहने वाले थे. घटना के बाद आरोपी नाबालिग लड़के को स्थानीय किशोर बाल न्यायालय में पेश किया गया था. जहां जज ने उसे बेहद हास्यासपद सजा सुनाई और मात्र 15 घंटे में जमानत भी दे दी. साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ निबंध लिखकर बताओ. इस बात से जबलपुर में अश्वनी के परिवारजन बेहद दुखी और गुस्सा हैं. वह सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

मां का रो-रो कर बुरा हाल

यहां जबलपुर के सैनिक सोसायटी में अश्विनी कोष्टा के घर में मातम पसरा हुआ है. अश्वनी कोष्टा की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अश्विनी की मां ममता कोष्टा बताती हैं कि 'उनकी बिटिया बहुत होनहार थी. उसके सपने बहुत बड़े थे. वह हमेशा जब भी कोई नया काम करती थी, तो घर में किसी को नहीं बताती थी. जब काम में सफलता पा लेती थी, तब सबको आश्चर्य चकित कर देती थी. अश्वनी की मां ममता का कहना है कि वह अपनी बिटिया को डोली में विदा करना चाहती थी, लेकिन उसे अर्थी में भेजना पड़ा.'

पिता ने कहा पुलिस की लापरवाही से गई बेटी की जान

अश्विनी कुष्ठा के पिता सुरेश कोष्टा का कहना है कि 'उनकी बिटिया की जान पुलिस की लापरवाही ने ली है. सड़कों पर खड़ी पुलिस केवल हेलमेट के चालान काटने में लगी रहती है. उसका ध्यान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नहीं होता. यदि किसी ट्रैफिक पुलिस ने उस गाड़ी को रोक लिया होता, तो शायद यह घटना नहीं घटती. सुरेश कोष्टा का कहना है कि आरोपी लड़के के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.'

यहां पढ़ें...

अनीश के दुबई गिफ्ट ने उमरिया में मां को दिया सदमा, तो पुणे में मौत बन दौड़ती पोर्शे ने छीनी जिंदगी

'पीएम पोर्शे वाले पर चुप, सिर्फ निबंध लिखेंगे रईसजादे'- पुणे अश्विनी हिट एंड रन केस पर राहुल गांधी आगबबूला

आरोपी नाबालिग लड़के के साथ पिता को भी हो सजा

अश्विनी कोष्टा के बड़े पापा जुगल किशोर कोष्टा का कहना है कि 'इस मामले में जितना दोषी वह नाबालिग लड़का है, उतना ही दोषी उसका बिल्डर पिता है. जिसने अपने नाबालिग बेटे को कार चलाने की इजाजत दी. जिन लोगों ने उसे शराब परोसी उनके खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की. जुगल किशोर कोष्टा का कहना है कि लड़के के साथ-साथ उसके पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, तब अश्विनी कोस्टा को न्याय मिलेगा.

न्याय की आस में अश्विनी कोष्टा का परिवार (ETV Bharat)

जबलपुर। एमपी के जबलपुर की युवा इंजीनियर अश्विनी कोष्टा पर पोर्शे कार चढ़ाकर उसे मारने वाले रईसजादे को जो सजा मिली है. उससे अश्विनी कोस्टा का परिवार सहमत नहीं है. मृतक युवती के परिवार का कहना है कि यह न्याय नहीं है. उनकी बेटी चली गई और आरोपी को केवल निबंध लिखने की सजा दी गई. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि बिगड़ैल शराबी लड़के के साथ उसके पिता को भी सजा होनी चाहिए. बता दें आरोपी नाबालिग के पिता को पांच दिन कस्टडी में लिया गया है.

नाबालिग ने पोर्शे कार से दो इंजीनियरों को कुचला

रविवार को एक नाबालिग रईसजादे ने पुणे में अपनी एक लग्जरी कार पोर्शे से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी. हादसे में जबलपुर की रहने वाली अश्वनी कोष्ठा और उसके एक साथी का निधन हो गया. दोनों ही मृतक एमपी के रहने वाले थे. घटना के बाद आरोपी नाबालिग लड़के को स्थानीय किशोर बाल न्यायालय में पेश किया गया था. जहां जज ने उसे बेहद हास्यासपद सजा सुनाई और मात्र 15 घंटे में जमानत भी दे दी. साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ निबंध लिखकर बताओ. इस बात से जबलपुर में अश्वनी के परिवारजन बेहद दुखी और गुस्सा हैं. वह सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

मां का रो-रो कर बुरा हाल

यहां जबलपुर के सैनिक सोसायटी में अश्विनी कोष्टा के घर में मातम पसरा हुआ है. अश्वनी कोष्टा की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अश्विनी की मां ममता कोष्टा बताती हैं कि 'उनकी बिटिया बहुत होनहार थी. उसके सपने बहुत बड़े थे. वह हमेशा जब भी कोई नया काम करती थी, तो घर में किसी को नहीं बताती थी. जब काम में सफलता पा लेती थी, तब सबको आश्चर्य चकित कर देती थी. अश्वनी की मां ममता का कहना है कि वह अपनी बिटिया को डोली में विदा करना चाहती थी, लेकिन उसे अर्थी में भेजना पड़ा.'

पिता ने कहा पुलिस की लापरवाही से गई बेटी की जान

अश्विनी कुष्ठा के पिता सुरेश कोष्टा का कहना है कि 'उनकी बिटिया की जान पुलिस की लापरवाही ने ली है. सड़कों पर खड़ी पुलिस केवल हेलमेट के चालान काटने में लगी रहती है. उसका ध्यान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नहीं होता. यदि किसी ट्रैफिक पुलिस ने उस गाड़ी को रोक लिया होता, तो शायद यह घटना नहीं घटती. सुरेश कोष्टा का कहना है कि आरोपी लड़के के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.'

यहां पढ़ें...

अनीश के दुबई गिफ्ट ने उमरिया में मां को दिया सदमा, तो पुणे में मौत बन दौड़ती पोर्शे ने छीनी जिंदगी

'पीएम पोर्शे वाले पर चुप, सिर्फ निबंध लिखेंगे रईसजादे'- पुणे अश्विनी हिट एंड रन केस पर राहुल गांधी आगबबूला

आरोपी नाबालिग लड़के के साथ पिता को भी हो सजा

अश्विनी कोष्टा के बड़े पापा जुगल किशोर कोष्टा का कहना है कि 'इस मामले में जितना दोषी वह नाबालिग लड़का है, उतना ही दोषी उसका बिल्डर पिता है. जिसने अपने नाबालिग बेटे को कार चलाने की इजाजत दी. जिन लोगों ने उसे शराब परोसी उनके खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की. जुगल किशोर कोष्टा का कहना है कि लड़के के साथ-साथ उसके पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, तब अश्विनी कोस्टा को न्याय मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.