पुणे: सड़क दुर्घटना में नाबालिगों के शामिल होने एक और मामला सामने आया है. एक बेलगाम पानी के टैंक की टक्कर से एक महिला समेत कई बच्चे घायल हो गए. इस हादसे में एक नाबालिग पकड़ा गया है. इससे लोगों में रोष देखा गया. पिछले महीने शहर में लग्जरी कार दुर्घटना में भी एक नाबालिग शामिल था.
पिछले कुछ दिनों में पुणे शहर में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसमें खासकर नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाने का मामला शामिल है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. गीता संतोष धुमे (41) पुणे के मातोश्री गार्डन कोंढवा के स्काई हाइट्स सोसाइटी पिसोली की रहने वाली है. वह आज सुबह स्कूटी से कुश्ती अकादमी के छात्रों के साथ अभ्यास मैच के लिए जा रही थी. कोंढवा एनआईबीएम रोड पहुंचने पर एक बेलगाम पानी के टैंकर ने गीता संतोष धुमे की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में गीता समेत कुछ छात्र घायल हो गए.
पुलिस छानबीन में पाया गया कि पानी का टैंकर 15 साल का नाबालिग चला रहा था. पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है और आगे की जांच के लिए टैंकर को जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज सत्यानंद अस्पताल कोंढवा में चल रहा है. बता दें कि पिछले महीने पुणे में लग्जरी कार दुर्घटना में दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. इस हादसे में नाबालिग के शामिल होने का मामला सामने आया था.