ETV Bharat / bharat

हिसार के प्रोफेसर ने बढ़ाया देश का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर शान से लहराया तिरंगा - Indian Flag on Mount Elbrus

Professor Manoj Kumar of Hisar hoisted the tricolor on Europe highest peak : अगर इरादे मजबूत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. बस जज्बे की दरकार होती है. हरियाणा के हिसार के रहने वाले प्रोफेसर मनोज कुमार ने भी ऐसा ही कुछ करने की ठानी और बर्फिली हवाओं का सामना करते हुए माइनत 30 डिग्री के टॉर्चर को झेलते हुए यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा लहरा डाला.

Professor Manoj Kumar of Hisar Haryana hoisted the tricolor on Europe highest peak Mount Elbrus
हिसार के प्रोफेसर ने बढ़ाया देश का मान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 10, 2024, 6:27 PM IST

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर शान से लहराया तिरंगा (Etv Bharat)

हिसार : हरियाणा के हिसार के रहने वाले प्रोफेसर मनोज कुमार ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह करने की ठानी और आखिरकार उन्होंने इसे कर दिखाया. हालांकि इसके लिए उन्हें मौसम ने कड़ी चुनौती दी लेकिन सारी मुश्किलों का मुकाबला करते हुए वे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने में कामयाब रहे.

माउंट एल्ब्रुस पर लहराया तिरंगा : हिसार के राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार ने माइनस 30 डिग्री के तापमान के बीच बर्फीली हवाओं का सामना किया और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ गए. हालांकि इस कारनामे को करने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वहां पहुंचकर उन्होंने शान से भारत का झंडा लहराया और देश का मान बढ़ा दिया. मनोज कुमार की हिम्मत और जोश-जज्बे को सलाम है.

किलिमंजारो भी फतह कर चुके हैं : मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें चढ़ाई के दौरान काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा. उन्होंने माइनस 30 डिग्री के टॉर्चर का सामना किया. साथ ही 60 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज बर्फीली हवाओं ने उन्हें चढ़ाई करने से रोकने की कोशिशें की. इसके अलावा वहां ऑक्सीज़न की मात्रा सिर्फ 50 प्रतिशत थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और माउंट एल्ब्रुस पर विजय हासिल कर ली. आपको बता दें कि हिसार के रहने वाले मनोज कुमार इससे पहले अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो को फतह कर चुके हैं. साथ ही वे माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा झंडा लहरा चुके हैं. वे लोगों को ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण के लिए जागरूक करना चाहते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, एक हफ्ते के भीतर खोले जाएं शंभू बॉर्डर

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर शान से लहराया तिरंगा (Etv Bharat)

हिसार : हरियाणा के हिसार के रहने वाले प्रोफेसर मनोज कुमार ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह करने की ठानी और आखिरकार उन्होंने इसे कर दिखाया. हालांकि इसके लिए उन्हें मौसम ने कड़ी चुनौती दी लेकिन सारी मुश्किलों का मुकाबला करते हुए वे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने में कामयाब रहे.

माउंट एल्ब्रुस पर लहराया तिरंगा : हिसार के राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार ने माइनस 30 डिग्री के तापमान के बीच बर्फीली हवाओं का सामना किया और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ गए. हालांकि इस कारनामे को करने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वहां पहुंचकर उन्होंने शान से भारत का झंडा लहराया और देश का मान बढ़ा दिया. मनोज कुमार की हिम्मत और जोश-जज्बे को सलाम है.

किलिमंजारो भी फतह कर चुके हैं : मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें चढ़ाई के दौरान काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा. उन्होंने माइनस 30 डिग्री के टॉर्चर का सामना किया. साथ ही 60 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज बर्फीली हवाओं ने उन्हें चढ़ाई करने से रोकने की कोशिशें की. इसके अलावा वहां ऑक्सीज़न की मात्रा सिर्फ 50 प्रतिशत थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और माउंट एल्ब्रुस पर विजय हासिल कर ली. आपको बता दें कि हिसार के रहने वाले मनोज कुमार इससे पहले अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो को फतह कर चुके हैं. साथ ही वे माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा झंडा लहरा चुके हैं. वे लोगों को ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण के लिए जागरूक करना चाहते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, एक हफ्ते के भीतर खोले जाएं शंभू बॉर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.