हिसार : हरियाणा के हिसार के रहने वाले प्रोफेसर मनोज कुमार ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह करने की ठानी और आखिरकार उन्होंने इसे कर दिखाया. हालांकि इसके लिए उन्हें मौसम ने कड़ी चुनौती दी लेकिन सारी मुश्किलों का मुकाबला करते हुए वे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने में कामयाब रहे.
माउंट एल्ब्रुस पर लहराया तिरंगा : हिसार के राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार ने माइनस 30 डिग्री के तापमान के बीच बर्फीली हवाओं का सामना किया और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ गए. हालांकि इस कारनामे को करने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वहां पहुंचकर उन्होंने शान से भारत का झंडा लहराया और देश का मान बढ़ा दिया. मनोज कुमार की हिम्मत और जोश-जज्बे को सलाम है.
किलिमंजारो भी फतह कर चुके हैं : मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें चढ़ाई के दौरान काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा. उन्होंने माइनस 30 डिग्री के टॉर्चर का सामना किया. साथ ही 60 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज बर्फीली हवाओं ने उन्हें चढ़ाई करने से रोकने की कोशिशें की. इसके अलावा वहां ऑक्सीज़न की मात्रा सिर्फ 50 प्रतिशत थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और माउंट एल्ब्रुस पर विजय हासिल कर ली. आपको बता दें कि हिसार के रहने वाले मनोज कुमार इससे पहले अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो को फतह कर चुके हैं. साथ ही वे माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा झंडा लहरा चुके हैं. वे लोगों को ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण के लिए जागरूक करना चाहते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, एक हफ्ते के भीतर खोले जाएं शंभू बॉर्डर