पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में बेरीनाग (गंगोलीहाट) की छात्रा प्रियांशी रावत ने कमाल किया है. जंगम बाबा शंकर गिरी इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पूरे उत्तराखंड में टॉप कर दिया. प्रियांशी ने हाईस्कूल में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. प्रियांशी के सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हैं. वहीं, प्रियांशी के प्रदेश में टॉपर बनने पर घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
बता दें कि प्रियांशी रावत के पिता राजेश रावत पूर्व सैनिक हैं. जो अभी बेरीनाग व्यापार संघ के अध्यक्ष हैं. जबकि, मां रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं. प्रियांशी रावत के दादा भी शिक्षक थे. जो मूल रूप से वैशाली गणाई गंगोली के रहने वाले थे, जो 3 दशक पहले बेरीनाग में आकर बस गए थे. ऐसे में उनका परिवार अभी बेरीनाग में रहता है. जहां से प्रियांशी ने अपनी पढ़ाई की.
'आर्मी मैन की बेटी हूं, एयरफोर्स में जाऊंगी: प्रियांशी रावत ने बताया कि उसने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा और हमेशा सरलता से पढ़ाई की. प्रियांशी ने बताया कि उनके पिता राजेश रावत ने भी सेना में जाकर देश की रक्षा की थी. उसके चाचा सुशील रावत भी एयर फोर्स में है. ऐसे में वो भी एयर फोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उसने सेना में जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. उनके पिता भी प्रियांशी को सेना में जाने के तैयारी करा रहे हैं.
दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं दिया: प्रियांशी रावत ने कहा कि 'मैंने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया. पूरे परिवार ने तैयारी के दौरान मेरा साथ दिया. मेरी मां एक अंग्रेजी टीचर हैं, इसलिए उन्होंने मुझे पढ़ाया और मार्गदर्शन किया. मैंने अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने दिया और मैंने पूरी रुचि के साथ पढ़ाई की. मैंने रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई की.'
दादी हुईं भावुक: प्रियांशी की दादी हेमा रावत को जब पोती के मेरिट में आने की जानकारी मिली तो वो खुशी से भावुक हो गईं. इतना ही नहीं प्रियांशी के दादी के आंखे नम हो गई. उनका कहना था कि उन्हें अपने नातनी पर भरोसा था कि वो एक दिन जरूर नाम रोशन करेंगी और आगे भी इसी तरह से नाम रोशन करती रहेगी.
शिक्षक चाचा के निर्देशन घर में करती थी पढ़ाई: प्रियांशी रावत के चाचा मनोज रावत राजकीय पुरानाथल में सहायक अध्यापक हैं. जो पिछले दो सालों से लगातार उसकी पढ़ाई को लेकर चिंतित रहते थे. साथ ही पढ़ाई के दौरान किसी भी विषय में परेशानी होने पर मदद करते थे. प्रियांशी ने इसका श्रेय वो अपने पिता राजेश रावत, माता रजनी रावत, शिक्षकों और परिजनों को दिया है.
सीएम धामी करेंगे सम्मानित: प्रियांशी रावत के हाईस्कूल में टॉपर होने की घोषणा होते ही सीएम पुष्कर धामी ने प्रियांशी और उसके परिजनों को फोन कर बधाई. साथ ही जल्द ही प्रियांशी रावत को सम्मानित करने की भी बात कही. वहीं, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, शिक्षा निदेशक समेत विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी.
रामलीला में राम का अभिनय भी कर चुकी हैं प्रियांशी: बेरीनाग रामलीला कमेटी की ओर से साल 2022 में रामलीला का मंचन किया गया, लेकिन राम का पात्र नहीं मिला. जिस पर प्रियांशी रावत ने खुद राम का किरदार करने की हामी भरी. जिसके बाद रामलीला में शानदार अभिनय भी किया. जिसे स्थानीय लोगों ने खूब सराहा था. वहीं, प्रियांशी ने कहा कि अभिनय करने के बाद उसके अंदर एक नई ऊर्जा जगी थी.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित: लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं में कंचन और पीयूष टॉपर, 10वीं में प्रियांशी नंबर वन
- उत्तराखंड के होनहार, 10वीं में श्रीनगर के आयुष ने हासिल किया तीसरा स्थान, बिना ट्यूशन के लाए 99 परसेंट
- उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं के टॉपर बने अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, उत्तरकाशी के आयुष का आया तीसरा नबंर
- 12वीं बोर्ड परीक्षा में जुड़वां भाई-बहन का कमाल, अंशुल ने 97% और बहन अंशिका ने 96% अंक किए हासिल