नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इससे पहले कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी धूआंधार प्रचार करने की तैयारी में हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका अगले तीन दिनों में राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों को कवर करते हुए कई रोड शो करेंगी.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयों में प्रियंका गांधी के प्रचार की भारी मांग है. इस कारण वह 15 अप्रैल को राजस्थान की अलवर और दौसा सीटों पर सीपीआई-एम नेता और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रियंका गांधी पूर्वी त्रिपुरा सीट पर 16 अप्रैल को और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार करेंगी.
19 अप्रैल को पहले चरण के तहत 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार पहले चरण के लिए 17 अप्रैल की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को प्रियंका गांधी सबसे पहले अलवर पहुंचेंगी, जहां वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस उम्मीदवार ललित यादव के पक्ष में रोड शो करेंगी. उसी दिन वह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करेंगी.
दौसा सीट आरक्षित होने से पहले पायलट परिवार का गढ़ मानी जा रही थी. सचिन पायलट, उनके दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट और उनकी मां रमा पायलट लोकसभा में दौसा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस बार दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा का मुकाबला भाजपा के कन्हैया लाल मीणा से है. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश मीणा की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. नरेश मीणा टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं.
अलवर में कांग्रेस ने मौजूदा विधायक और युवा नेता ललित यादव को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से है. राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि कांग्रेस दोनों सीटों पर मजबूत अभियान चला रही है. हमें जीत का भरोसा है.
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में दो संसदीय सीटें हैं- त्रिपुरा पूर्व और त्रिपुरा पश्चिम. प्रियंका गांधी 16 अप्रैल को त्रिपुरा पश्चिम सीट से पार्टी उम्मीदवार आशीष कुमार साहा के समर्थन में रोड शो करेंगी. साहा त्रिपुरा कांग्रेस के प्रमुख हैं. उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार बिप्लब देब से है.
त्रिपुरा पश्चिम सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, त्रिपुरा पूर्व सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से सीपीआई-एम नेता राजेंद्र रियांग चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुकाबाल भाजपा की कृति देबबर्मा से होगा.
त्रिपुरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा उठा सकती हैं प्रियंका
त्रिपुरा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जरिता लैतफलांग (Szarita Laitphlang) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि त्रिपुरा की राजनीति लंबे समय से भाजपा की शह पर की जाने वाली हिंसा से प्रभावित रही है, लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीकों से अच्छी लड़ाई लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में हमने सीपीआईएम के साथ गठबंधन किया है. हम प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनका चुनावी दौरा क्षेत्र के लोगों में जोश भरेगा और पूरे आदिवासी राज्य में एक संदेश भेजेगा. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर हैं. उम्मीद है कि प्रियंका गांधी अन्य राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा इस पहलू को भी उठाएंगी.
इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करेंगी प्रियंका
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी 17 अप्रैल को प्रियंका गांधी पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में रोड शो करेंगा. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों में से सिर्फ एक सीट सहारनपुर पर चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद का मुकाबला भाजपा के राघव लखनपाल और बसपा के माजिद अली से है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, मसूद ने पार्टी प्रबंधकों से कहा कि उनका अभियान सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन 17 अप्रैल को अभियान के आखिरी दिन प्रियंका गांधी का रोड शो निश्चित रूप से माहौल को उनके पक्ष में करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने भाजपा के घोषणापत्र को बताया 'झूठ का पुलिंदा'