PM Modi Panipat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर यानि सोमवार को हरियाणा के पानीपत आ रहे हैं. वे पानीपत में जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
करनाल की बागवानी यूनिवर्सिटी की नींव भी रखेंगे : पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत करने के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान ही महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी करनाल के मुख्य परिसर के नींव का पत्थर भी रखेंगे. महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी का मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे.
पानीपत आएंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के पानीपत दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार को करीब 2 बजे पानीपत पहुंचेंगे. वे यहां पर करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे. एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने रविवार को अधिकारियों के साथ सेक्टर 13/17 में कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर व्यवस्थाओं की जांचा की. इस दौरान आईजी करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, डीआईजी पंकज नैन, एसपी सीआईडी अजीत सिंह शेखावत और बाकी अधिकारी मौजूद रहे. एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने इस दौरान हेलिपैड, रूट, पार्किंग और पंडाल के प्रत्येक सेक्टर की ड्यूटी के बारे में बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने हर विषय पर बारीकी से चर्चा की. इसमें सुरक्षा के साथ पार्किंग की व्यवस्था का मुद्दा भी शामिल रहा.
![Prime Minister Narendra Modi will come to Panipat on December 9 will launch LIC Bima Sakhi scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/hr-pan-01-pm-modi-visit-inspection-avb-hrc10036_08122024195345_0812f_1733667825_389.jpg)
सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम : पानीपत के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं. वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सेक्टर 13/17 में बने आयोजन स्थल और इसके दो किलोमीटर तक एसपीजी की सुरक्षा तैनात कर दी है. हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. पानीपत समेत कई जिलों से पुलिस बल यहां पर तैनात रहेगा. कार्यक्रम में 13 एसपी, 40 डीएसपी समेत करीब 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. पानीपत जिले में 58 नाके लगाए गए हैं. इनमें 38 नाके पंडाल के आसपास और 20 नाके आउटर में लगाए गए हैं. पंडाल में प्रवेश करने वाले द्वार पर 42 डोर फ्रैम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. यहां हर शख्स की बारीकी से चेकिंग होगी. इसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. उन्होंने आमजन से भी इसमें सहयोग करने की अपील की.
![Prime Minister Narendra Modi will come to Panipat on December 9 will launch LIC Bima Sakhi scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/hr-pan-01-pm-modi-visit-inspection-avb-hrc10036_08122024195345_0812f_1733667825_523.jpg)
पानीपत से मोदी का ख़ास रिश्ता : आपको बता दें कि पानीपत से पीएम मोदी का ख़ास रिश्ता रहा है. उन्होंने साल 2015 में पानीपत की धरती से ही देश में लिंग अनुपात को सुधारने के लिए 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' कैंपेन की शुरुआत की थी. वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का हरियाणा में ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. इससे पहले वे पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में आए थे.
बीमा सखी योजना की करेंगे शुरुआत : पानीपत से पीएम मोदी बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. वे कार्यक्रम में महिलाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे. बीमा सखी योजना के जरिए महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमे से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. ये योजना 18-70 वर्ष उम्र की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की जा रही है. बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय तौर पर ट्रेंड कर दो साल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद वे एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी. ग्रैजुएट होने वाली बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर मौके भी मिलेंगे.
बीमा सखी योजना को जानिए :
- 18-70 वर्ष उम्र की 10वीं पास महिलाओं को मिलेगा फायदा
- आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश
- बीमे से जुड़ी 2 साल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी
- LIC एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी
- LIC में विकास अधिकारी के पद पर मौके भी मिलेंगे
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की जिद पर अड़े किसान
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर होगी "सुप्रीम" सुनवाई, हाईवे से हटाने की मांग, 9 दिसंबर की तारीख तय
ये भी पढ़ें : किसानों ने दिल्ली कूच टाला, शंभू बॉर्डर से वापस लौटे किसान, जल्द करेंगे आगे की रणनीति का खुलासा