वाराणसी: लंका से शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ मंदिर पर हुआ. पीएम ने भगवान भोलेनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की. इसमें 11 ब्राह्मणों ने पूजन किया. पीएम ने भगवान को पंचामृत स्नान कराया. इस अवसर पर पीएम को नंदी की पीतल की प्रतिमा भेंट की गई. पूजन कर पीएम ने चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चन के बाद पीएम मोदी बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात्रि विश्राम काशी में ही करेंगे. कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 8:00 बजे गंगा के रास्ते दशाश्वमेध घाट या अस्सी घाट जाएंगे. अभी घाट फाइनल नहीं है. दोनों में से एक जगह गंगा स्नान और पूजन करेंगे. क्योंकि कल गंगा सप्तमी का दिन है. कल गंगा सप्तमी कप गंगा अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. शास्त्रों में वर्णित है कि मां गंगा धरती पर इस दिन ही आई थी. उसके बाद गंगा के रास्ते नमो घाट पहुंचेंगे. जहां से उनका काफिला सीधे काल भैरव मंदिर के लिए रवाना होगा. काल भैरव मंदिर में भैरव अष्टक पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री सीधे नामांकन के लिए जाएंगे. नामांकन करने के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विशिष्ट जनों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
इससे पहले पीएम का रोड शो वाराणसी में लंका से शुरू हुआ. पीएम ने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पीएम के रोड शो में सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पीएम पर लोग छतों-बारजे से फूल बरसाए गए. साथ ही हर-हर महादेव और जय श्री राम का उद्घोष होता रहा. वहीं कई जगहों पर भगवान भोलेनाथ का रूप धरे कई समर्थक भी स्वागत में डमरू बजाते नजर आए. पीएम का रोड शो काशी विश्वनाथ पर समाप्त हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो लंका से 5:05 बजे शुरू हुआ. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो की औपचारिक शुरुआत की. पीएम मोदी का जब लंका से रोड शो शुरू हुआ तो उस वक्त सिर्फ लंका चौराहे पर ही हजारों की भीड़ दिखाई दे रही थी. रोड शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया भीड़ भी वैसे-वैसे बढ़ती चली गई. बैरिकेडिंग होने के बाद भी लोग बीच सड़क में आ गए हैं. पूरे बनारस में जश्न का माहौल रहा. अलग-अलग आयोजन साथ हुए. कहीं श्मशान की होली तो कहीं पर राजस्थान का नृत्य, डमरू और घंटे बजाकर लोग प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया. कहीं-कहीं भगवान भोलेनाथ का रूप धरे लोग भी दिखाई दिए. श्मशान घाट पर खेले जाने वाली चिता भस्म की होली की झलक भी वाराणसी के तमाम इलाकों में दिखी.
प्रधानमंत्री के रोड शो में जंगमबाड़ी मठ के समीप पद्मश्री डॉक्टर सोमा घोष ने गीत गाए. डॉक्टर घोष ने कहा कि स्वर्ग सी हो काशी, अपने मोदी जी की जय हो.
उनके साथ जीप पर सीएम योगी भी हैं. इससे पहले उनके आगमन को लेकर मामूली बदलाव किया गया था. प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट न पहुंच कर सीधे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे. दोपहर 3:23 बजे पीएम वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में ठहरे. इसके बाद लंका चौराहा पहुंचे.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी के चप्पे-चप्पे को सजाया गया है. लगभग 5 किलोमीटर तक सड़क को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया. यह रोड शो शहर के लंका चौराहे से शुरू हुआ है, जो अस्सी, सोनारपुर पांडेय हवेली, गोदौलिया, गोदौलिया चौराहा होते हुए विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचा. इस रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई थी. रोड शो में पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ सीएम योगी भी खुली जीप में मौजूद रहे. सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. चारों तरफ भगवा रंग और फूल ही नजर आए.. पीएम की जीप के आगे भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं पार्टी का झंडा लिए चलीं.
वहीं भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक लगातार पीएम मोदी के लिए नारे लगाते रहे. साथ ही जय श्री राम का उद्घोष होता रहा. वहीं जगह जगह स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुत दी.