ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान में किया योग, मंत्रोच्चार से गूंजी केदार घाटी - Yoga Day in Kedarnath Dham - YOGA DAY IN KEDARNATH DHAM

International Yoga Day 2024 Celebration in Kedarnath 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम से किया गया. समुद्र तल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और 7 डिग्री सेल्सियस तापमान पर योग करते लोगों को देखने का अनुभव निराला था. केदारनाथ धाम मंदिर परिसर भीमशीला में योग दिवस पर तीर्थ पुरोहितों, स्थानीय व्यापारियों, केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग किया.

International Yoga Day 2024
केदारनाथ में योग (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 1:56 PM IST

केदारनाथ में योग (Video- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रुद्रप्रयाग जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम से किया गया. कड़ाके की ठंड में केदारनाथ धाम में उपस्थित लोगों ने जब योग किया तो ये नजारा देखने लायक था. आज केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था तो अधिकतम तापमान भी 14 डिग्री सेल्सियस ही था. इसके बावजूद लोगों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह देखने लायक था.

रुद्रप्रयाग में गुलाबराय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद एवं प्रदेश वासियों को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि योग हमारे स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न मन के लिए जरूरी है तथा सभी को योगाभ्यास करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय एवं आयुर्वेदिक यूनानी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सभी को अपने जीवन में योगाभ्यास करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि करो योग, रहो निरोग. उन्होंने कहा कि योग से ही हमारा शरीर स्वस्थ्य रहेगा, इसके लिए योग करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनता द्वारा भी प्रतिभाग किया गया. भाजपा अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने भी योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया, जिसमें 193 देशों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम किए गए थे. जिसमें विश्व पटल में योग ने अपनी पहचान बनाई.

केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर भीमशीला में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तीर्थ पुरोहित, स्थानीय व्यापारियों, केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा भी योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया गया. आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. रघुवीर सिंह पाल ने कहा कि 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 18 जून से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 18 जून को मंदाकिनी एवं अलकनंदा के संगम तट पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में 19 जून को अगस्त्यमुनि खेल मैदान से क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. आज योग दिवस के अवसर पर गुलाबराय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही श्री केदारनाथ धाम में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योगाभ्यास कार्यक्रम में उन्होंने जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं एवं सभी जनमानस का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.
ये भी पढ़ें:

केदारनाथ में योग (Video- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रुद्रप्रयाग जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम से किया गया. कड़ाके की ठंड में केदारनाथ धाम में उपस्थित लोगों ने जब योग किया तो ये नजारा देखने लायक था. आज केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था तो अधिकतम तापमान भी 14 डिग्री सेल्सियस ही था. इसके बावजूद लोगों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह देखने लायक था.

रुद्रप्रयाग में गुलाबराय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद एवं प्रदेश वासियों को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि योग हमारे स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न मन के लिए जरूरी है तथा सभी को योगाभ्यास करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय एवं आयुर्वेदिक यूनानी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सभी को अपने जीवन में योगाभ्यास करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि करो योग, रहो निरोग. उन्होंने कहा कि योग से ही हमारा शरीर स्वस्थ्य रहेगा, इसके लिए योग करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनता द्वारा भी प्रतिभाग किया गया. भाजपा अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने भी योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया, जिसमें 193 देशों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम किए गए थे. जिसमें विश्व पटल में योग ने अपनी पहचान बनाई.

केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर भीमशीला में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तीर्थ पुरोहित, स्थानीय व्यापारियों, केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा भी योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया गया. आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. रघुवीर सिंह पाल ने कहा कि 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 18 जून से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 18 जून को मंदाकिनी एवं अलकनंदा के संगम तट पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में 19 जून को अगस्त्यमुनि खेल मैदान से क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. आज योग दिवस के अवसर पर गुलाबराय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही श्री केदारनाथ धाम में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योगाभ्यास कार्यक्रम में उन्होंने जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं एवं सभी जनमानस का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 21, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.