ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी - Eid Milad un Nabi greetings

President Murmu wishes on occasion of Milad-un-Nabi: देश में आज ईद मिलाद-उन-नबी मनाया जा रहा है. पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस दिन का बहुत महत्व है.

Milad-un-Nabi
ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 10:15 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने सोमवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने समानता पर आधारित मानव समाज का उदाहरण प्रस्तुत किया.

राष्ट्रपति मुर्मू ने रविवार को मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी. सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को शुभकामनाएं देती हूं. पैगम्‍बर मुहम्‍मद ने समानता पर आधारित मानव समाज का आदर्श प्रस्तुत किया है. उन्होंने धैर्य के साथ सत्य के मार्ग पर चलने की भी शिक्षा दी है. आइए इस अवसर पर हम सब इन शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लें और देश के विकास के लिए निरंतर कार्य करें.'

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'ईद मुबारक! मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं. सद्भाव और एकजुटता हमेशा बनी रहे. चारों ओर खुशी और समृद्धि हो.'

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सभी को मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं! यह दिन खुशी, प्यार और एकजुटता की नई भावना से भरा हो.'

इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'सभी को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक. यह मुबारक अवसर हमारे जीवन में शांति, करुणा और समृद्धि लाए तथा सभी के बीच एकता, सौहार्द, दया और सद्भाव को बढ़ावा दे.

मिलाद-उन-नबी, जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है, पैगंबर मोहम्मद की जयंती का प्रतीक है. पैगंबर का जन्मदिन 12 रबी उल अव्वल को मनाया जाता है, जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार तीसरा महीना है. इस वर्ष उत्सव रविवार, 15 सितंबर, 2024 की शाम को शुरू हुआ और सोमवार, 16 सितंबर, 2024 की शाम को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें-Eid Milad-un-Nabi: ईद मिलाद-उन-नबी आज, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने सोमवार को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने समानता पर आधारित मानव समाज का उदाहरण प्रस्तुत किया.

राष्ट्रपति मुर्मू ने रविवार को मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी. सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को शुभकामनाएं देती हूं. पैगम्‍बर मुहम्‍मद ने समानता पर आधारित मानव समाज का आदर्श प्रस्तुत किया है. उन्होंने धैर्य के साथ सत्य के मार्ग पर चलने की भी शिक्षा दी है. आइए इस अवसर पर हम सब इन शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लें और देश के विकास के लिए निरंतर कार्य करें.'

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'ईद मुबारक! मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं. सद्भाव और एकजुटता हमेशा बनी रहे. चारों ओर खुशी और समृद्धि हो.'

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सभी को मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं! यह दिन खुशी, प्यार और एकजुटता की नई भावना से भरा हो.'

इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'सभी को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक. यह मुबारक अवसर हमारे जीवन में शांति, करुणा और समृद्धि लाए तथा सभी के बीच एकता, सौहार्द, दया और सद्भाव को बढ़ावा दे.

मिलाद-उन-नबी, जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है, पैगंबर मोहम्मद की जयंती का प्रतीक है. पैगंबर का जन्मदिन 12 रबी उल अव्वल को मनाया जाता है, जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार तीसरा महीना है. इस वर्ष उत्सव रविवार, 15 सितंबर, 2024 की शाम को शुरू हुआ और सोमवार, 16 सितंबर, 2024 की शाम को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें-Eid Milad-un-Nabi: ईद मिलाद-उन-नबी आज, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.