नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें तीन मरणोपरांत सहित चार कीर्ति चक्र और 18 शौर्य चक्र (चार मरणोपरांत) शामिल हैं. इसके अलावा सेना पदक (वीरता) के लिए एक बार, 63 सेना पदक (वीरता) जिनमें दो मरणोपरांत,11 नौसेना पदक (वीरता); और छह वायु सेना पदक (वीरता) हैं.
A total of 18 personnel from the armed forces have been awarded the Shaurya Chakra gallantry award including four posthumous. The awardees include Major Ashish Dhonchak and Sepoy Pardeep Singh who lost their lives in a counter-terrorist operation in Anantnag last year. Constables… pic.twitter.com/mJy84QXohP
— ANI (@ANI) August 14, 2024
राष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आर्मी डॉग केंट (मरणोपरांत) सहित 39 मेंशन-इन-डिस्पैच को भी मंजूरी दी है. इन ऑपरेशनों में ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, ऑपरेशन सहायता, ऑपरेशन हिफाजत, ऑपरेशन ऑर्किड और ऑपरेशन कच्छल शामिल हैं.
बता दें कि सीआरपीएफ को सबसे अधिक 52 पुलिस वीरता पदक मिले हैं. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि कुल पदकों में से 25 पदक जम्मू-कश्मीर में उनके बल के द्वारा अभियान के दौरान कार्रवाई के प्रदान किए गए हैं, जबकि 27 पदक नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सल रोधी अभियानों के लिए मिले हैं. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में उपनिरीक्षक रौशन कुमार भी शामिल हैं जिन्हें फरवरी 2019 में बिहार में नक्ललियों के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण के लिए मरणोपरांत वीरता पदक दिया गया है.
List of personnel awarded the Sena Medals for Gallantry on this Independence Day pic.twitter.com/r07RRk4jrH
— ANI (@ANI) August 14, 2024
अधिकारी के मुताबिक सहायक कमांडेंट तेजा राम चौधरी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध अभियानों में वीरता दिखाने के लिए दो वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है. वहीं सीआरपीएफ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस को 31 वीरता पदक मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों को 17-17 पदक मिले हैं. इसी तरह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद होने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित करने का निर्णय किया गया है. वहीं राफइलमैन रवि कुमार (मरणोपरांत), मेजर एम रामा गोपाल नायडू और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट्ट को भी कीर्ति चक्र के लिए चयनित किया गया.
ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन, अंतरिक्ष, जलवायु परिवर्तन पर कई अहम बातें -