ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा, जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया स्वागत, ये रहेगा कार्यक्रम - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

2 दिन के राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जयपुर पहुंच गईं हैं. स्टेट हैंगर पर राष्ट्रपति का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद स्टेट हैंगर से राष्ट्रपति मुर्मू राज भवन पहुंचीं. बुधवार को वे मेहंदीपुर बालाजी और बेणेश्वर धाम जाएंगीं.

Droupadi Murmu Reached Jaipur
Droupadi Murmu Reached Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 8:24 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार और बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं. मंगलवार शाम वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा राजभवन पहुंचीं. यहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति ने राज्यपाल मिश्र की सेहत का हाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगीं. इसके बाद वे कल सुबह सीधा मेहंदीपुर बालाजी जाएंगीं.

सीएम ने किया X पर पोस्ट : राष्ट्रपति के स्वागत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि 'खम्मा घणी सा...पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया.'

मेहंदीपुर बालाजी और बेणेश्वर धाम जाएंगीं राष्ट्रपति : जयपुर से कल सुबह 9:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना होंगीं. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से उनका मेहंदीपुर बालाजी के लिए जाने का कार्यक्रम रहेगा. राष्ट्रपति के मेहंदीपुर बालाजी के दौरे के चलते प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली हैं. दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को रिहर्सल किया. बुलेट प्रूफ गाड़ियों के काफिले के साथ हेलीपैड से लेकर बालाजी मंदिर तक रिहर्सल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी में पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर एयरपोर्ट लौटेंगीं. फिर 11 बजे एयरपोर्ट के अंदर से ही विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगीं. यहां से वह वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम की धरा पर जाएंगीं.

पढ़ें. बुधवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगीं राष्ट्रपति मुर्मू, तैयारियों को लेकर प्रशासन ने किया फाइनल रिहर्सल

महाकुंभ मेले होंगी शामिल : बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले में स्थित लाखों आदिवासियों की आस्था की स्थली बेणेश्वर धाम में राजिविका की ओर से 'लखपति दीदी योजना' के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में भी भाग लेंगी. यहां उनके स्वागत में ढोल-तासों की धुन के साथ वागड़ में होली के प्रतिनिधि गैर नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. राष्ट्रपति मुर्मू के प्रस्तावित यात्रा के दौरान जनजाति अंचल की कला-संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी. आजादी के बाद अब तक कोई भी राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम पर नहीं आया है. आदिवासी समाज का हरिद्वार कहा जाने वाले बेणेश्वर धाम पर पहली बार राष्ट्रपति का कार्यक्रम हो रहा है.

लखपति दीदी योजना सम्मेलन को करेंगी संबोधित : राष्ट्रपति मुर्मू राजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए उत्पादों की स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगीं. वहीं, सम्मेलन में महिलाओं को 250 करोड़ का ऋण और महिला निधि के तहत 50 करोड़ के चेक का वितरण करेंगीं. सम्मेलन में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर जिले की 10 हजार महिलाए भाग लेंगीं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बांसवाड़ा प्रशासन संभाग ने सभा स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. राष्ट्रपति के साथ इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और टीएडी मंत्री सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार और बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं. मंगलवार शाम वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा राजभवन पहुंचीं. यहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति ने राज्यपाल मिश्र की सेहत का हाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगीं. इसके बाद वे कल सुबह सीधा मेहंदीपुर बालाजी जाएंगीं.

सीएम ने किया X पर पोस्ट : राष्ट्रपति के स्वागत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि 'खम्मा घणी सा...पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया.'

मेहंदीपुर बालाजी और बेणेश्वर धाम जाएंगीं राष्ट्रपति : जयपुर से कल सुबह 9:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना होंगीं. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से उनका मेहंदीपुर बालाजी के लिए जाने का कार्यक्रम रहेगा. राष्ट्रपति के मेहंदीपुर बालाजी के दौरे के चलते प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली हैं. दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को रिहर्सल किया. बुलेट प्रूफ गाड़ियों के काफिले के साथ हेलीपैड से लेकर बालाजी मंदिर तक रिहर्सल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी में पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर एयरपोर्ट लौटेंगीं. फिर 11 बजे एयरपोर्ट के अंदर से ही विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगीं. यहां से वह वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम की धरा पर जाएंगीं.

पढ़ें. बुधवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगीं राष्ट्रपति मुर्मू, तैयारियों को लेकर प्रशासन ने किया फाइनल रिहर्सल

महाकुंभ मेले होंगी शामिल : बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले में स्थित लाखों आदिवासियों की आस्था की स्थली बेणेश्वर धाम में राजिविका की ओर से 'लखपति दीदी योजना' के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में भी भाग लेंगी. यहां उनके स्वागत में ढोल-तासों की धुन के साथ वागड़ में होली के प्रतिनिधि गैर नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. राष्ट्रपति मुर्मू के प्रस्तावित यात्रा के दौरान जनजाति अंचल की कला-संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी. आजादी के बाद अब तक कोई भी राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम पर नहीं आया है. आदिवासी समाज का हरिद्वार कहा जाने वाले बेणेश्वर धाम पर पहली बार राष्ट्रपति का कार्यक्रम हो रहा है.

लखपति दीदी योजना सम्मेलन को करेंगी संबोधित : राष्ट्रपति मुर्मू राजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए उत्पादों की स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगीं. वहीं, सम्मेलन में महिलाओं को 250 करोड़ का ऋण और महिला निधि के तहत 50 करोड़ के चेक का वितरण करेंगीं. सम्मेलन में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर जिले की 10 हजार महिलाए भाग लेंगीं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बांसवाड़ा प्रशासन संभाग ने सभा स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. राष्ट्रपति के साथ इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और टीएडी मंत्री सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.