अयोध्या : राम मंदिर में प्रतिष्ठा के बाद देश दुनिया भर के करोड़ राम भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं. वही लगभग 15 राज्यों से अधिक राज्यपालों ने भी राम मंदिर में दर्शन पूजन किया है. इसी कड़ी में अब महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी दर्शन करने के लिए बुधवार को अयोध्या पहुंचेंगी. इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं,
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंच रही हैं. इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों में काफी उत्साह है. प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम 4:00 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्पेशल हवाई जहाज महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पर उतरेगा. इसके बाद सड़क मार्ग से राष्ट्रपति सीधे सबसे पहले सरयू घाट पहुंचेंगीं. जहां आरती पूजन करेंगी. इसके बाद रामपथ के रास्ते हनुमान गढ़ी जाएंगी. इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर मे वीवीआईपी गेट नंबर 11 से राम मंदिर पहुंचेंगी और रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करेंगी.
राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खास तैयारी की गई है. राम जन्मभूमि परिसर और हनुमान गढ़ी पर फूलों से द्वार सजाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए विशेष मार्ग को भी सजाया गया है. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राष्ट्रपति का राम मंदिर में दर्शन करने के लिए आना बहुत ही महत्वपूर्ण पल है. इसके पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल में दर्शन किए हैं. इस बार राष्ट्रपति महोदय का आना बहुत ही अद्भुत होगा.