ETV Bharat / bharat

दिल्ली के हॉस्पिटल में बच्चों की जलकर मौत पर पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख, केजरीवाल बोले- कड़ा एक्शन लेंगे - fire in baby care center case

Childrens died due to fire in baby care: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग से 7 बच्चों की मौत की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उनके अलावा दिल्ली सीएम केजरीवाल ने भी संवेदना व्यक्त की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एंव मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बच्चों की मौत पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एंव मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बच्चों की मौत पर जताया दुख (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 11:25 AM IST

Updated : May 26, 2024, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर सात बच्चों की मौत की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने 'एक्स' पर इसे लेकर पोस्ट किया है. उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जांच के आदेश दिए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'एक्स' पर लिखा, "विवेक विहार, दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से अनेक बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें. मैं इस घटना में घायल हुए अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. इस अविश्वसनीय कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली के इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने x हैंडल पर लिखा, " दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में नवजात बच्चों की मौत काफी पीड़ादायक है.पीड़ा की इस घड़ी में मैं बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, ईश्वर से घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. "

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, "बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा."

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत; राष्ट्रपति ने जताया दुख

वहीं, सौरभ भारद्वाज ने 'एक्स' पर लिखा, "इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरी जांच की जाएगी.

गौरतलब है कि विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने की घटना के बाद कई परिवारों में मातम पसर गया. घटना के दौरान बेबी केयर सेंटर में कुल 12 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से सात बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों का इलाज ईस्ट दिल्ली एडवांस एनआईसीयू सेंटर में किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में Heat Wave का रेड अलर्ट, जानिए- कितना रहेगा तापमान, बारिश को लेकर भी आया अपडेट

नई दिल्ली: विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर सात बच्चों की मौत की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने 'एक्स' पर इसे लेकर पोस्ट किया है. उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जांच के आदेश दिए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'एक्स' पर लिखा, "विवेक विहार, दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से अनेक बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें. मैं इस घटना में घायल हुए अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. इस अविश्वसनीय कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली के इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने x हैंडल पर लिखा, " दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में नवजात बच्चों की मौत काफी पीड़ादायक है.पीड़ा की इस घड़ी में मैं बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, ईश्वर से घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. "

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, "बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा."

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत; राष्ट्रपति ने जताया दुख

वहीं, सौरभ भारद्वाज ने 'एक्स' पर लिखा, "इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरी जांच की जाएगी.

गौरतलब है कि विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने की घटना के बाद कई परिवारों में मातम पसर गया. घटना के दौरान बेबी केयर सेंटर में कुल 12 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से सात बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों का इलाज ईस्ट दिल्ली एडवांस एनआईसीयू सेंटर में किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में Heat Wave का रेड अलर्ट, जानिए- कितना रहेगा तापमान, बारिश को लेकर भी आया अपडेट

Last Updated : May 26, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.