ETV Bharat / bharat

अमरोहा में गर्भवती युवती की हत्या कर किए 20 टुकड़े, दो थैले में भरकर सड़क किनारे फेंका - अमरोहा हत्या शव थैलों में भरा

अमरोहा में गर्भवती युवती की हत्या कर शव के 20 टुकड़े कर दिए गए. इसके बाद दो थैलों में इसे भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया. युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:20 PM IST

अमरोहा : जिले के धनौरा बायपास मार्ग के किनारे मंगलवार सुबह एक गर्भवती युवती का शव दो थैलों में मिला. युवती के शव के धारदार हथियार से 20 टुकड़े किए गए थे. शव दो थैलों में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था. राहगीरों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन शुरू करा दी है. इसके साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

थैलों में कपड़े के नीचे छिपाया था शव

धनौरा बाईपास मार्ग पर ही स्थित है खेतापुर. इसी के पास सड़क किनारे झाड़ी में गांव के लोगों ने कपड़े के 2 थैले पड़े देखे. दोनों थैलों में ऊपर कपड़े भरे थे. कपड़ों के नीचे युवती के शव के टुकड़े पड़े थे. तत्कला इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद दोनों थैलों की जांच की गई. एक थैले में युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा था. जिसे देखकर पता चला कि युवती प्रेग्नेंट थी. जबकि दूसरे थैले में कमर से नीचे तक शरीर के हिस्से थे.

हाथ के कई टुकड़े किए गए

युवती की उम्र 23 से 24 साल बताई जा रही है. पुलिस ने थैलों की जांच की तो सन्न रह गई. हत्यारों ने इस कदर दरिंदगी से युवती की हत्या की थी कि किसी की भी रूह कांप जाए. हत्यारों ने युवती के दोनों हाथों के कई टुकड़े किए थे. कमर के नीचे का हिस्सा धारदार हथियार से कई टुकड़ों में कर दिया था.

इलाके में दहशत का माहौल

इस मामले में सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि युवती के 20 टुकड़े कर शव दो थैलों में सड़क किनारे फेंका गया है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के इलाके के अलावा सभी थानों में गुमशुदगी की जांच की जा रही है. जल्द ही युवती की पहचान कर ली जाएगी. इधर इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : बेटे-बहू ने नौकर के साथ मिलकर किया था सर्राफा व्यापारी का कत्ल, बेटी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला

यह भी पढ़ें : अमरोहा में ऑनर किलिंग: राजू-निशा की लव स्टोरी का दी एंड, मौत के घाट उतारकर दोनों को पेड़ से लटकाया

अमरोहा : जिले के धनौरा बायपास मार्ग के किनारे मंगलवार सुबह एक गर्भवती युवती का शव दो थैलों में मिला. युवती के शव के धारदार हथियार से 20 टुकड़े किए गए थे. शव दो थैलों में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था. राहगीरों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन शुरू करा दी है. इसके साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

थैलों में कपड़े के नीचे छिपाया था शव

धनौरा बाईपास मार्ग पर ही स्थित है खेतापुर. इसी के पास सड़क किनारे झाड़ी में गांव के लोगों ने कपड़े के 2 थैले पड़े देखे. दोनों थैलों में ऊपर कपड़े भरे थे. कपड़ों के नीचे युवती के शव के टुकड़े पड़े थे. तत्कला इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद दोनों थैलों की जांच की गई. एक थैले में युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा था. जिसे देखकर पता चला कि युवती प्रेग्नेंट थी. जबकि दूसरे थैले में कमर से नीचे तक शरीर के हिस्से थे.

हाथ के कई टुकड़े किए गए

युवती की उम्र 23 से 24 साल बताई जा रही है. पुलिस ने थैलों की जांच की तो सन्न रह गई. हत्यारों ने इस कदर दरिंदगी से युवती की हत्या की थी कि किसी की भी रूह कांप जाए. हत्यारों ने युवती के दोनों हाथों के कई टुकड़े किए थे. कमर के नीचे का हिस्सा धारदार हथियार से कई टुकड़ों में कर दिया था.

इलाके में दहशत का माहौल

इस मामले में सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि युवती के 20 टुकड़े कर शव दो थैलों में सड़क किनारे फेंका गया है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के इलाके के अलावा सभी थानों में गुमशुदगी की जांच की जा रही है. जल्द ही युवती की पहचान कर ली जाएगी. इधर इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : बेटे-बहू ने नौकर के साथ मिलकर किया था सर्राफा व्यापारी का कत्ल, बेटी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला

यह भी पढ़ें : अमरोहा में ऑनर किलिंग: राजू-निशा की लव स्टोरी का दी एंड, मौत के घाट उतारकर दोनों को पेड़ से लटकाया

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.