ETV Bharat / bharat

महाकुंभ 2025; प्रयागराज से अहमदाबाद-चेन्नई समेत 23 शहरों की होगी सीधी कनेक्टिविटी, रात में भी मिलेगी फ्लाइट - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

PRAYAGRAJ FLIGHT CONNECTIVITY : केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण.

देश के कई शहर प्रयागराज से जुड़ेंगे.
देश के कई शहर प्रयागराज से जुड़ेंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 11:46 AM IST

प्रयागराज : अगले साल जनवरी महीने से त्रिवेणी संगम तट पर महाकुंभ मेला लगेगा. इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं. सड़क, रेल के साथ-साथ हवाई सफर को भी सुगम बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रयागराज स्थित एयरपोर्ट को मेले की शुरुआत से पहले देश के हर शहर से जोड़ा जाएगा. वहां से प्रयागराज की सीधी कनेक्टीविटी होगी. लगभग 23 शहरों के लिए प्रयागराज से उड़ान की हरी झंडी मिल गई है. रात में भी एयरपोर्ट से विमानों का संचालन हो सकेगा.

प्रयागराज एयरपोर्ट से रात में भी होगा विमानों का संचालन. (Video Credit; ETV Bharat)

सिविल एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों के संचालन, एयरपोर्ट पर विमानों के खड़े होने की जगह, भीड़ प्रबंधन और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु शहर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह दक्षिण भारत (आंध्र प्रदेश) से आते हैं. वहां के लोग या मुझे स्वयं अगर प्रयागराज आना है तो हम विमान सेवा चाहेंगे. यही कामना देश के हर हिस्से में है. खासकर महाकुंभ के दौरान. हम अधिकतम शहरों को जोड़ेंगे. अभी आठ फ्लाइटें आ रहीं हैं, उसकी संख्या बढ़ाएंगे.

कोहरे में भी आसानी से होगा विमानों का संचालन : केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि सभी एयलाइंस को सूचना भी दी दी गई है कि वह महाकुंभ के दौरान ज्यादा से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन अधिकतम शहरों से करें. देश के हर कोने से फ्लाइटें आनी चाहिए. रात्रिकालीन विमानों के आवागमन के लिए भी हमने इंतजाम कर लिया है. कैट टू लाइटें यहां लगा दी गईं हैं. कोहरे में भी आसानी से विमानों का संचालन हो सकेगा. तकनीकी रूप से हम पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं. महाकुंभ के दौरान विमानों के संचालन कोई भी समस्या सामने नहीं आएगी. उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर मैराथन बैठक भी की.

एयरपोर्ट पर बहुभाषी लोगों की होगी तैनाती : केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों, परियोजनाओं को जाना. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान दक्षिण भारत ही नहीं भारत के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आने के लिए उत्साहित हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर मे आई हेल्प यू की डेस्क काम करेगी. यहां बहुभाषीय लोग होंगे, जो हर तरह से श्रद्धालुओं की मदद करेंगे. वे महाकुंभ क्षेत्र में जाने, घाट तक पहुंचने समेत सारी जानकारियां देंगे. इसके लिए राज्य सरकार को भी पत्र लिखा गया है. हमारा प्रयास है कि यात्री सड़क, ट्रेन या प्लेन किसी से भी आएं, उन्हें यहां कोई समस्या नहीं होगी. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वी. वुलनाम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन विपिन कुमार, एएआई के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

एयरपोर्ट पर हो रहा ये काम : प्रयागराज एयरपोर्ट को 175 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारित किया जा रहा है. नए हो रहे सभी कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर 31 दिसंबर से परिचालन शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट विकास के तहत बनाए जा रहे नए टर्मिनल भवन की क्षमता 850 यात्रियों की है. इसके साथ 15 विमान अब एक साथ खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा पार्किंग में अब 400 कारों को खड़ा किया जा सकता है.

अभी तक 2 चरणों के कार्य हुए हैं पूरे : महाकुंभ 2025 के साथ प्रयागराज एयरपोर्ट के स्थायी विकास के दृष्टिगत अभी तक एयरपोर्ट विस्तारीकरण में नई टर्मिनल बिल्डिंग के 2 चरण का कार्य पूरा हो चुका है. तीसरे चरण का विकास कार्य चल रहा है. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ से पहले नए टर्मिनल को भी शुरू करने का निर्देश दिया है. कहा कि डीजीसीए और बीसीएएस के साथ सभी अनिवार्य अनुमोदनों के लिए समन्वय सुनिश्चित करें, जिससे इसी महीने जहाजों की पार्किंग, नया टर्मिनल भवन शुरू हो सके.

निर्धारित समय पर पूरे होंगे सभी कार्य : नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने निर्देश दिया कि जो भी कार्य चल रहे है उसे अगर समय रहते नहीं पूरा किया जाता तो उसे कुंभ मेले के दौरान रोक दिया जाय, जिससे यहां पर आने वाले यात्रियों को चल रहे कार्य की वजह से असुविधा न हो. इस पर प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. एमके देशपांडे और इंजीनियर की टीम ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि सभी कार्य निर्धारित लक्ष्य के अंदर पूरे हो जाएंगे.

इन शहरों से भी होगी सीधी कनेक्टिविटी : यात्रियों की सुविधा के लिए उड्डयन मंत्रालय ने बड़ी सहूलियत दी है. केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि जो भी विमान कंपनी प्रयागराज से विमान संचालन के लिए प्रस्ताव भेजेंगी उन्हें तुरंत अनुमति दी जाएगी. फिलहाल अभी प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए फ्लाइटें हैं. जबकि अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़ शहरों के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. हाल ही में चेन्नई, जम्मू, पटना, नागपुर, अयोध्या, पुणे, भोपाल के लिए प्रस्ताव मिला है. इसे मंत्रालय से जल्द अनुमति मिलने की संभावना है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर चल रहे कार्य इस माह के अंत तक पूरे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी

प्रयागराज : अगले साल जनवरी महीने से त्रिवेणी संगम तट पर महाकुंभ मेला लगेगा. इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं. सड़क, रेल के साथ-साथ हवाई सफर को भी सुगम बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रयागराज स्थित एयरपोर्ट को मेले की शुरुआत से पहले देश के हर शहर से जोड़ा जाएगा. वहां से प्रयागराज की सीधी कनेक्टीविटी होगी. लगभग 23 शहरों के लिए प्रयागराज से उड़ान की हरी झंडी मिल गई है. रात में भी एयरपोर्ट से विमानों का संचालन हो सकेगा.

प्रयागराज एयरपोर्ट से रात में भी होगा विमानों का संचालन. (Video Credit; ETV Bharat)

सिविल एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों के संचालन, एयरपोर्ट पर विमानों के खड़े होने की जगह, भीड़ प्रबंधन और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु शहर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह दक्षिण भारत (आंध्र प्रदेश) से आते हैं. वहां के लोग या मुझे स्वयं अगर प्रयागराज आना है तो हम विमान सेवा चाहेंगे. यही कामना देश के हर हिस्से में है. खासकर महाकुंभ के दौरान. हम अधिकतम शहरों को जोड़ेंगे. अभी आठ फ्लाइटें आ रहीं हैं, उसकी संख्या बढ़ाएंगे.

कोहरे में भी आसानी से होगा विमानों का संचालन : केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि सभी एयलाइंस को सूचना भी दी दी गई है कि वह महाकुंभ के दौरान ज्यादा से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन अधिकतम शहरों से करें. देश के हर कोने से फ्लाइटें आनी चाहिए. रात्रिकालीन विमानों के आवागमन के लिए भी हमने इंतजाम कर लिया है. कैट टू लाइटें यहां लगा दी गईं हैं. कोहरे में भी आसानी से विमानों का संचालन हो सकेगा. तकनीकी रूप से हम पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं. महाकुंभ के दौरान विमानों के संचालन कोई भी समस्या सामने नहीं आएगी. उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर मैराथन बैठक भी की.

एयरपोर्ट पर बहुभाषी लोगों की होगी तैनाती : केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों, परियोजनाओं को जाना. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान दक्षिण भारत ही नहीं भारत के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आने के लिए उत्साहित हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर मे आई हेल्प यू की डेस्क काम करेगी. यहां बहुभाषीय लोग होंगे, जो हर तरह से श्रद्धालुओं की मदद करेंगे. वे महाकुंभ क्षेत्र में जाने, घाट तक पहुंचने समेत सारी जानकारियां देंगे. इसके लिए राज्य सरकार को भी पत्र लिखा गया है. हमारा प्रयास है कि यात्री सड़क, ट्रेन या प्लेन किसी से भी आएं, उन्हें यहां कोई समस्या नहीं होगी. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वी. वुलनाम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन विपिन कुमार, एएआई के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

एयरपोर्ट पर हो रहा ये काम : प्रयागराज एयरपोर्ट को 175 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारित किया जा रहा है. नए हो रहे सभी कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर 31 दिसंबर से परिचालन शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट विकास के तहत बनाए जा रहे नए टर्मिनल भवन की क्षमता 850 यात्रियों की है. इसके साथ 15 विमान अब एक साथ खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा पार्किंग में अब 400 कारों को खड़ा किया जा सकता है.

अभी तक 2 चरणों के कार्य हुए हैं पूरे : महाकुंभ 2025 के साथ प्रयागराज एयरपोर्ट के स्थायी विकास के दृष्टिगत अभी तक एयरपोर्ट विस्तारीकरण में नई टर्मिनल बिल्डिंग के 2 चरण का कार्य पूरा हो चुका है. तीसरे चरण का विकास कार्य चल रहा है. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ से पहले नए टर्मिनल को भी शुरू करने का निर्देश दिया है. कहा कि डीजीसीए और बीसीएएस के साथ सभी अनिवार्य अनुमोदनों के लिए समन्वय सुनिश्चित करें, जिससे इसी महीने जहाजों की पार्किंग, नया टर्मिनल भवन शुरू हो सके.

निर्धारित समय पर पूरे होंगे सभी कार्य : नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने निर्देश दिया कि जो भी कार्य चल रहे है उसे अगर समय रहते नहीं पूरा किया जाता तो उसे कुंभ मेले के दौरान रोक दिया जाय, जिससे यहां पर आने वाले यात्रियों को चल रहे कार्य की वजह से असुविधा न हो. इस पर प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. एमके देशपांडे और इंजीनियर की टीम ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि सभी कार्य निर्धारित लक्ष्य के अंदर पूरे हो जाएंगे.

इन शहरों से भी होगी सीधी कनेक्टिविटी : यात्रियों की सुविधा के लिए उड्डयन मंत्रालय ने बड़ी सहूलियत दी है. केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि जो भी विमान कंपनी प्रयागराज से विमान संचालन के लिए प्रस्ताव भेजेंगी उन्हें तुरंत अनुमति दी जाएगी. फिलहाल अभी प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए फ्लाइटें हैं. जबकि अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़ शहरों के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. हाल ही में चेन्नई, जम्मू, पटना, नागपुर, अयोध्या, पुणे, भोपाल के लिए प्रस्ताव मिला है. इसे मंत्रालय से जल्द अनुमति मिलने की संभावना है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर चल रहे कार्य इस माह के अंत तक पूरे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.