पटना: बिहार में लोकसभा का अखाड़ा सज गया है. कल यानी गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी जमई से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. उससे पहले बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पटना पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जगाओ, चुनाव आ रहा है. मतदान करके अपनी सरकार को बनाओ. देश में राम मंदिर तो बन गया है, लेकिन मंदिर को तोड़ने वाली जेहादी मानसिकता अभी भी जिंदा है.
पटना पहुंचे प्रवीण तोगड़िया: पत्रकारों से बातचीत में तोगड़िया ने कहा कि पटना भारत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर कोई चुनाव का मुद्दा ना था ना है. राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा था, इसलिए राम मंदिर बन गया है. अब काशी मथुरा भी बनेगा. राम मंदिर तो बन गया है लेकिन जिन्होंने मंदिर तोड़ा है. भारत में आज भी जिंदा है. उनकी खुराफात अभी भी भारत में चालू है. अब मंदिर तोड़ने वाले ताकतों को दबाना ही होगा.
"देश में राम मंदिर तो बन गया है, लेकिन मंदिर को तोड़ने वाली जेहादी मानसिकता अभी भी जिंदा है. राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा था, इसलिए राम मंदिर बन गया है. अब काशी मथुरा भी बनेगा. बहुसंख्यक हिंदू को जागना चाहिए और एकजुट होकर के आगे की रणनीति बनाया जाए. मुझे बहुत बहुसंख्यक हिंदुओं पर ही भरोसा है." -प्रवीण तोगड़िया, पूर्व अध्यक्ष बीएचपी
'बहुसंख्यक हिंदू को जागना चाहिए': उन्होंने ने साफ-साफ कहा कि अभी भी वैसे सोच के लोग हमारे देश में हैं जो राम मंदिर को तोड़ने का सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है. बहुसंख्यक हिंदू को जागना चाहिए और एकजुट होकर के आगे की रणनीति बनाया जाए. मुझे बहुत बहुसंख्यक हिंदुओं पर ही भरोसा है. उन्होंने कहा कि में सिर्फ हिंदुओं और हिंदुओं के गौरव के लिए निकला हूं. देश में हिंदुओं का गौरव बढ़ रहा है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनग गया. यहीं हमारा गौरव हैं.
ये भी पढ़ें
प्रवीण तोगड़िया बोले- राम मंदिर का निर्माण नहीं जीर्णोद्धार हो रहा है
प्रवीण तोगड़िया ने पूरे देश के हिंदुओं को खतरे में बताया, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Togadia on Ramcharitmanas row: 'जब बाबर नहीं बदल पाया राम के प्रति आस्था तो चंद्रशेखर की क्या औकात'