हैदराबाद: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग के बीच नई भविष्यवाणी की है. किशोर ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रदर्शन पर अपने आकलन को एक बार फिर दोहराया है. दरअसल, आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आज शाम 6:30 बजे के बाद विभिन्न पोल एजेंसियां और मीडिया समूह अपने-अपने एग्जिट पोल के अनुमान जारी करने करने के लिए तैयार हैं.
एग्जिट पोल के अनुमान जारी होने से कुछ घंटे पहले शनिवार को 'द प्रिंट' से बातचीत में पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार भाजपा अपने दम पर 303 सीटें लाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा 303 या इससे अधिक सीटें जीत कर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है. बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली थीं. प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में इस बार भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने की भी उम्मीद है.
इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा 300 सीटों के मौजूदा संख्याबल को बरकरार रख सकती है. उनका कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर और पश्चिम राज्यों में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है. हालांकि, प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा को 400 सीटें नहीं मिलेंगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह 200 से नीचे आ जाएगी. ऐसा होने के लिए, भाजपा को उत्तर और पश्चिम राज्यों में 100 सीटें खोनी होंगी. जो लोग ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं कि बीजेपी 200 सीटें जीत नहीं पाएगी. उन्हें बताना चाहिए- बीजेपी ये 100 सीटें कहां हार रही है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: जानें कब जारी होगा एग्जिट पोल, 2019 में कितने सटीक साबित हुए