ETV Bharat / bharat

'अमेरिका जाकर स्टैंड ही बदल दिए' राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर बरसे प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 5:48 PM IST

Prashant Kishor: अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एनडीए हमलावर है. बीजेपी, जदयू, हम के बाद अब जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी उनपर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या कह दें, उनको खुद नहीं पता है. कल तक जातीय जनगणना के पक्ष में बात कर रहे थे और अब अमेरिका जाकर स्टैंड ही बदल दिया.

Prashant Kishor On Rahul Gandhi
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)
जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना: आरक्षण के मसले पर राहुल गांधी के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि राहुल गांधी कब क्या बोलेंगे, यह किसी को समझ में नहीं आता है. पहले जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहे थे, लेकिन अब आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं.

'कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए': जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी ही बात से पलटने के लिए तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोल दें, उनको खुद को भी नहीं पता.

"कुछ महीनों पहले जब देश में लोकसभा चुनाव थे, तब वह पूरे देश में घूम-घूमकर जातीय जनगणना की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट की तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए. लेकिन अब वह अमेरिका जाकर अपनी ही बात से पलट गए हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी

विदेश यात्रा पर राहुल: पीके ने आगे कहा कि अब उनका (राहुल गांधी) आरक्षण को लेकर क्या विचार और सोच है, वह तो उनके साथी कांग्रेसी नेता ही बेहतर बता पाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं और यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण पर बड़ा बयान दे डाला. राहुल गांधी ने कहा कि जब लोग पूरी तरह से सशक्त हो जाएंगे तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

'राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की FIR दर्ज करने की मांग - Jitan Ram Manjhi

"राहुल किस मुंह से कह रहे हैं", सिखों पर दिए बयान पर BJP सांसद नरेश बंसल का कांग्रेस नेता पर तंज - Rahul Gandhi Reservation Remark

जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना: आरक्षण के मसले पर राहुल गांधी के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि राहुल गांधी कब क्या बोलेंगे, यह किसी को समझ में नहीं आता है. पहले जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहे थे, लेकिन अब आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं.

'कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए': जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी ही बात से पलटने के लिए तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोल दें, उनको खुद को भी नहीं पता.

"कुछ महीनों पहले जब देश में लोकसभा चुनाव थे, तब वह पूरे देश में घूम-घूमकर जातीय जनगणना की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट की तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए. लेकिन अब वह अमेरिका जाकर अपनी ही बात से पलट गए हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पार्टी

विदेश यात्रा पर राहुल: पीके ने आगे कहा कि अब उनका (राहुल गांधी) आरक्षण को लेकर क्या विचार और सोच है, वह तो उनके साथी कांग्रेसी नेता ही बेहतर बता पाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं और यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण पर बड़ा बयान दे डाला. राहुल गांधी ने कहा कि जब लोग पूरी तरह से सशक्त हो जाएंगे तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

'राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की FIR दर्ज करने की मांग - Jitan Ram Manjhi

"राहुल किस मुंह से कह रहे हैं", सिखों पर दिए बयान पर BJP सांसद नरेश बंसल का कांग्रेस नेता पर तंज - Rahul Gandhi Reservation Remark

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.