ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: अश्लील वीडियो लीक मामले में SIT ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Karnataka Obscene Video Case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 5:38 PM IST

Karnataka Obscene Video Case: अश्लील वीडियो मामले में एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए नवीन गौड़ा और चेतन को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों पर सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव बांटने का आरोप है.

ETV Bharat
फोटो (ETV Bharat and ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के चर्चित रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव बांटने के आरोप में दो लोगों, नवीन गौड़ा और चेतन को गिरफ्तार किया है. जेडीएस कार्यकर्ता पूर्णचंद्र ने नवीन गौड़ा और अन्य के खिलाफ हासन के सीईएन स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीरों और वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उन्हें पेन ड्राइव और सीडी के जरिए वितरित किया गया है.

कर्नाटक अश्लील वीडियो मामला
इस मामले में आरोपी की ओर से हाईकोर्ट मेंअग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में आये दोनों आरोपी नवीन गौड़ा और चेतन को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. बता दें कि, जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी समेत कई लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है. आखिरकार आज एसआईटी अधिकारियों ने दोनों आरोपियों (नवीन और चेतन) को हिरासत में ले लिया.

कर्नाटक में सियासत गर्म
कथित अश्लील वीडियो कांड के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पकड़ने के लिए देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर पुलिस की टीमें सतर्क हैं. दूसरी तरफ कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि जेडीएस सांसद और अश्लील वीडियो मामले के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को उनके भारत आगमन पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार करने का निर्णय विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा लिया जाएगा. गौरतलब है कि एक वीडियो जारी कर दावा किया गया है कि प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होंगे.यह पूछे जाने पर कि अगर प्रज्वल आत्मसमर्पण करना चाहता है तो क्या होगा, गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा, 'ब्लू कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है, नोटिस दिए जा चुके हैं और बाद में आरोप पत्र तैयार किया जाएगा. अब हमें सच्चाई का पता लगाना होगा.' प्रज्वल रेवन्ना के डिप्रेशन में जाने को लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे इसके बारे में नहीं पता। मैंने वह वीडियो भी देखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। फिर कानून की कार्यवाही शुरू की जाएगी.'

देवेगौड़ा ने प्रज्वल को दी थी चेतावनी
इससे पहले एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को जल्द भारत लौटने की चेतावनी जारी कर चुके हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा था कि, प्रज्वल को उनकी धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. उन्हें भारत लौटकर कानून का सामना करना होगा. बता दें कि, यौन शोषण मामले से जुड़े अपहरण केस में गिरफ्तार किए गए जद(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है. एचडी रेवन्ना के बेटे सांसद प्रज्वल रेवन्ना लीक हुए अश्लील वीडियो से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें: सशर्त जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए एचडी रेवन्ना, अपहरण केस में मिली है बेल

बेंगलुरु: कर्नाटक के चर्चित रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव बांटने के आरोप में दो लोगों, नवीन गौड़ा और चेतन को गिरफ्तार किया है. जेडीएस कार्यकर्ता पूर्णचंद्र ने नवीन गौड़ा और अन्य के खिलाफ हासन के सीईएन स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीरों और वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उन्हें पेन ड्राइव और सीडी के जरिए वितरित किया गया है.

कर्नाटक अश्लील वीडियो मामला
इस मामले में आरोपी की ओर से हाईकोर्ट मेंअग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में आये दोनों आरोपी नवीन गौड़ा और चेतन को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. बता दें कि, जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी समेत कई लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है. आखिरकार आज एसआईटी अधिकारियों ने दोनों आरोपियों (नवीन और चेतन) को हिरासत में ले लिया.

कर्नाटक में सियासत गर्म
कथित अश्लील वीडियो कांड के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पकड़ने के लिए देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर पुलिस की टीमें सतर्क हैं. दूसरी तरफ कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि जेडीएस सांसद और अश्लील वीडियो मामले के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को उनके भारत आगमन पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार करने का निर्णय विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा लिया जाएगा. गौरतलब है कि एक वीडियो जारी कर दावा किया गया है कि प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होंगे.यह पूछे जाने पर कि अगर प्रज्वल आत्मसमर्पण करना चाहता है तो क्या होगा, गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा, 'ब्लू कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है, नोटिस दिए जा चुके हैं और बाद में आरोप पत्र तैयार किया जाएगा. अब हमें सच्चाई का पता लगाना होगा.' प्रज्वल रेवन्ना के डिप्रेशन में जाने को लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे इसके बारे में नहीं पता। मैंने वह वीडियो भी देखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। फिर कानून की कार्यवाही शुरू की जाएगी.'

देवेगौड़ा ने प्रज्वल को दी थी चेतावनी
इससे पहले एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को जल्द भारत लौटने की चेतावनी जारी कर चुके हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा था कि, प्रज्वल को उनकी धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. उन्हें भारत लौटकर कानून का सामना करना होगा. बता दें कि, यौन शोषण मामले से जुड़े अपहरण केस में गिरफ्तार किए गए जद(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है. एचडी रेवन्ना के बेटे सांसद प्रज्वल रेवन्ना लीक हुए अश्लील वीडियो से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें: सशर्त जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए एचडी रेवन्ना, अपहरण केस में मिली है बेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.