ETV Bharat / bharat

झारखंड के चुनावी रण में 'बंटेंगे तो कंटेंगे' की एंट्री! बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने - JHARKHAND ELECTION 2024

झारखंड की सियासत बंटेंगे तो कंटेंगे की तपिश से गर्म है. यूपी के सीएम के इस बयान से प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है.

Political rhetoric in Jharkhand over Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath statement
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 4:52 PM IST

रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर झारखंड में सियासत गर्म है. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश से चलकर आया यह बयान आग में घी डालने जैसा काम किया है. योगी आदित्यनाथ के इस बयान को प्रदेश भाजपा ने जहां स्वागत किया है. वहीं कांग्रेस इसकी जमकर आलोचना कर रही है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह इसे व्यापक बताते हुए कहा है कि समाज में यह दूर तक जाने वाला विषय है. सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी समर्थन दिया है और इसके पीछे मकसद यह है कि समाज को एकजुट करना है अगर ऐसा नहीं हुआ तो बंटोगे तो कटोगे. देश की सभी जातियों और समुदायों को एकजुट होना होगा तभी राष्ट्र निर्माण का संकल्प जो भारतीय जनता पार्टी ने दोहराया है वह पूरा होगा.

यूपी सीएम के बयान पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी (ETV Bharat)

कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों के द्वारा किए जा रहे विरोध का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि जिनके मन में नकारात्मक सोच है उन्हें यह नकारात्मक ही लगेगा. उस तरह से जिस तरह से कि यदि आप काला चश्मा पहनते हैं तो काला ही नजर आएगा और यदि सफेद चश्मा पहनते हैं तो सफेद नजर आएगा. आवश्यकता है कि सकारात्मक सोच के साथ समाज को आगे बढ़ने की.

भाजपा हमेशा से समाज को तोड़ने संबंधी बयान देती रही है- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी किसी संदर्भ में बयान नहीं देती है बल्कि समाज को तोड़ने का बयान देती रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान एक बार फिर समाज को तोड़ने और बांटने जैसा प्रदर्शित होता है.

कांग्रेस नेता ने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड के चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और झारखंड की जनता यह जानती है कि भाजपा की मंशा क्या है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के बड़े नेताओं ने अनरगल बयान देकर गुमराह करने की कोशिश की थी, जिसे झारखंड की जनता ने ठुकरा दिया.

क्या था सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

26 अगस्त सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से ये भाषणा दिया था. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं सकता और राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे. आप देख रहे हैं न बांग्लादेश में को देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे. सीएम योगी के इस बयान को लेकर देश भर सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ. एक ओर कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इस बयान की निंदा कि तो दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने इस बयान का खुलकर समर्थन किया.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में कमल खिलाने उतरेंगे बीजेपी के दिग्गज, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक करेंगे चुनावी सभा

इसे भी पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिल मंत्री इरफान अंसारी पर की कठोर कार्रवाई की मांग !

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी बोले, बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश जैसे होंगे हालात; अखिलेश ने किया पलटवार- भय फैला रहें जिम्मेदार - CM Yogi Adityanath

रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर झारखंड में सियासत गर्म है. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश से चलकर आया यह बयान आग में घी डालने जैसा काम किया है. योगी आदित्यनाथ के इस बयान को प्रदेश भाजपा ने जहां स्वागत किया है. वहीं कांग्रेस इसकी जमकर आलोचना कर रही है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह इसे व्यापक बताते हुए कहा है कि समाज में यह दूर तक जाने वाला विषय है. सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी समर्थन दिया है और इसके पीछे मकसद यह है कि समाज को एकजुट करना है अगर ऐसा नहीं हुआ तो बंटोगे तो कटोगे. देश की सभी जातियों और समुदायों को एकजुट होना होगा तभी राष्ट्र निर्माण का संकल्प जो भारतीय जनता पार्टी ने दोहराया है वह पूरा होगा.

यूपी सीएम के बयान पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी (ETV Bharat)

कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों के द्वारा किए जा रहे विरोध का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि जिनके मन में नकारात्मक सोच है उन्हें यह नकारात्मक ही लगेगा. उस तरह से जिस तरह से कि यदि आप काला चश्मा पहनते हैं तो काला ही नजर आएगा और यदि सफेद चश्मा पहनते हैं तो सफेद नजर आएगा. आवश्यकता है कि सकारात्मक सोच के साथ समाज को आगे बढ़ने की.

भाजपा हमेशा से समाज को तोड़ने संबंधी बयान देती रही है- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी किसी संदर्भ में बयान नहीं देती है बल्कि समाज को तोड़ने का बयान देती रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान एक बार फिर समाज को तोड़ने और बांटने जैसा प्रदर्शित होता है.

कांग्रेस नेता ने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड के चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और झारखंड की जनता यह जानती है कि भाजपा की मंशा क्या है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के बड़े नेताओं ने अनरगल बयान देकर गुमराह करने की कोशिश की थी, जिसे झारखंड की जनता ने ठुकरा दिया.

क्या था सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

26 अगस्त सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से ये भाषणा दिया था. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं सकता और राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे. आप देख रहे हैं न बांग्लादेश में को देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे. सीएम योगी के इस बयान को लेकर देश भर सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ. एक ओर कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इस बयान की निंदा कि तो दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने इस बयान का खुलकर समर्थन किया.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में कमल खिलाने उतरेंगे बीजेपी के दिग्गज, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक करेंगे चुनावी सभा

इसे भी पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिल मंत्री इरफान अंसारी पर की कठोर कार्रवाई की मांग !

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी बोले, बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश जैसे होंगे हालात; अखिलेश ने किया पलटवार- भय फैला रहें जिम्मेदार - CM Yogi Adityanath

Last Updated : Oct 28, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.