रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के द्वारा रांची के हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय को लेकर शुरू की गई कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. आवास बोर्ड की कार्रवाई को भाजपा के नेता जहां राजनीतिक स्टंट बताकर इस बात से इनकार कर रहे हैं कि आवास बोर्ड का कोई नोटिस उन्हें मिला भी है.
आवास बोर्ड के आवासीय भवन का उपयोग सिर्फ आवास के लिए- संजय पासवान
झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने साफ शब्दों में कहा कि जिस दो मंजिले भवन में भाजपा प्रदेश कार्यालय चल रहा है वह नियमानुसार नहीं है. उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार एमआईजी (MIG) का वह भवन रविंद्र शेखर पासवान के नाम पर है और वह आवासीय भवन है. उन्होंने कहा कि कई बार नोटिस देने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला तब बोर्ड के अधिकारियों ने अप्रैल महीने में नोटिस चिपका कर जवाब देने को कहा था, उसका भी जवाब नहीं आया.
आवास बोर्ड अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि अन्य आवासीय भवनों में नियम विरुद्ध हो रहे काम को लेकर भी बोर्ड गंभीर है. इसको लेकर करीब तीन दर्जन ऐसे भवनों को चिन्हित कर नोटिस किया गया है. झामुमो के हरमू स्थित कार्यालय को नोटिस गया है कि नहीं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सबके यहां नोटिस गया है. 15 दिन बाद इन मामलों पर समीक्षा के बाद बोर्ड कठोर निर्णय लेगा. अगर रविंद्र शेखर पासवान (जिनके नाम पर भाजपा कार्यालय का भवन) की ओर से जवाब नहीं आता है तो उनका डीड भी रद्द हो सकता है.
पॉलिटिकल स्टंट है आवास बोर्ड की कार्रवाई- भाजपा
भाजपा के प्रदेश कार्यालय को लेकर आवास बोर्ड की कार्रवाई से उपजे विवाद पर प्रदेश भाजपा कार्यालय के कार्यालय सचिव ने बयान दिया. सचिव हेमंत दास ने कहा कि पहली बात तो यह कि आवास बोर्ड का कोई नोटिस भाजपा को प्राप्त नहीं हुआ है और दूसरा यह कि क्या सिर्फ भाजपा कार्यालय आवासीय भवन में चल रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पृष्ठभूमि में आने वाले आवास बोर्ड के अध्यक्ष का यह सुर्खियों में बने रहने के लिए पॉलिटिकल स्टंट भर है.
और कौन सी पार्टी कार्यालय आवासीय भवन में संचालित है
झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा के अलावा आजसू कार्यालय भी हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चलता है. इसी तरह इन दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कैंप कार्यालय भी हरमू हाउसिंग कॉलोनी में H-105 में चल रहा है. उसी तरह प्रदेश राजद कार्यालय भी एचईसी (HEC) के आवासीय बी-टाइप सेक्टर में चल रहा है.
हरमू में हमारा अस्थायी कार्यालय-झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारा मुख्य कार्यालय बरियातू में निर्माणाधीन है. इसलिए अभी अस्थायी व्यवस्था के तहत हरमू में सिर्फ कैंप कार्यालय चल रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारा केंद्रीय कार्यालय बन जाएगा, कैंप कार्यालय खाली हो जाएगा. वहीं राजद के प्रदेश कार्यालय सचिव शालिग्राम पांडेय कहते हैं कि कार्यालय उनके यहां आने से पहले चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह आवासीय भवन में क्यों चल रहा है, इसका जवाब पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ही देंगे.
इसे भी पढ़ें- 10 वर्षो में एक दिन भी नहीं खुला आवास बोर्ड के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का ताला, करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग हो रही जर्जर
इसे भी पढ़ें- आवास बोर्ड की बैठक: दुमका में खुलेगा कैंप कार्यालय, रांची में अतिथिशाला सह निरीक्षण भवन खोलने का निर्णय