ETV Bharat / bharat

CM अरविंद केजरीवाल के घर दोबारा पहुंची क्राइम ब्रांच, मुख्यमंत्री के हाथ में नोटिस देने पर अड़ी - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Police reached CM Kejriwal House: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शनिवार को दिल्ली पुलिस एक बार फिर पहुंची है. इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस उनके आवास पर गई थी.

cm Arvind Kejriwal
cm Arvind Kejriwal
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 3:29 PM IST

आप राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने क्राइम ब्रांच के एसीपी से की तीखी बहस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शनिवार को दोबारा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच कर रही क्राइम ब्रांच आज जब मुख्यमंत्री के घर पर पहुंची तो नोटिस देने को लेकर आप के मीडिया हेड जैस्मिन शाह से तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10 बजे के करीब क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची थी और दोपहर एक बजे तक वहां पर नोटिस मुख्यमंत्री के ही हाथ में देने को लेकर अड़ी रही.

जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मीडिया हेड जैस्मिन शाह बाहर आए. उन्होंने क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा से नोटिस मांगा. लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया. तब जैस्मिन शाह ने कहा कि ऐसा किस कानून में लिखा है कि नोटिस मुख्यमंत्री को ही दिया जाए. इस दौरान क्राइम ब्रांच के एसीपी बार-बार कहते रहे कि वह मीडिया के सामने नहीं बल्कि अंदर जाकर बात करें लेकिन जैस्मिन शाह के लिए तैयार नहीं हुए. बता दें कि इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. तब भी पुलिस टीम CM से नहीं मिल पाई थी, क्योंकि केजरीवाल शादी अटेंड करने चले गए थे.

यह भी पढ़ें-BJP के खिलाफ AAP का हल्ला-बोल, केजरीवाल बोले- इनके पाप का घड़ा भर गया है...

यह है पूरा मामला: गत 27 जनवरी को मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया था. सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा पैसे और चुनाव टिकट की पेशकश करके पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, आतिशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था कि AAP के सात विधायकों से संपर्क किया गया और उनमें से प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई. इसकी उनके पास ऑडियो क्लिप भी है.

BJP ने पुलिस कमिश्नर से की थी मामले की शिकायत: सीएम केजरीवाल व उनके नेताओं के आरोपों के बाद 30 जनवरी को दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से मिलने पहुंचे थे. तब उन्‍होंने AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम, जानें पूरा मामला

आप राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने क्राइम ब्रांच के एसीपी से की तीखी बहस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शनिवार को दोबारा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच कर रही क्राइम ब्रांच आज जब मुख्यमंत्री के घर पर पहुंची तो नोटिस देने को लेकर आप के मीडिया हेड जैस्मिन शाह से तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10 बजे के करीब क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची थी और दोपहर एक बजे तक वहां पर नोटिस मुख्यमंत्री के ही हाथ में देने को लेकर अड़ी रही.

जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मीडिया हेड जैस्मिन शाह बाहर आए. उन्होंने क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा से नोटिस मांगा. लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया. तब जैस्मिन शाह ने कहा कि ऐसा किस कानून में लिखा है कि नोटिस मुख्यमंत्री को ही दिया जाए. इस दौरान क्राइम ब्रांच के एसीपी बार-बार कहते रहे कि वह मीडिया के सामने नहीं बल्कि अंदर जाकर बात करें लेकिन जैस्मिन शाह के लिए तैयार नहीं हुए. बता दें कि इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. तब भी पुलिस टीम CM से नहीं मिल पाई थी, क्योंकि केजरीवाल शादी अटेंड करने चले गए थे.

यह भी पढ़ें-BJP के खिलाफ AAP का हल्ला-बोल, केजरीवाल बोले- इनके पाप का घड़ा भर गया है...

यह है पूरा मामला: गत 27 जनवरी को मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया था. सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा पैसे और चुनाव टिकट की पेशकश करके पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, आतिशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था कि AAP के सात विधायकों से संपर्क किया गया और उनमें से प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई. इसकी उनके पास ऑडियो क्लिप भी है.

BJP ने पुलिस कमिश्नर से की थी मामले की शिकायत: सीएम केजरीवाल व उनके नेताओं के आरोपों के बाद 30 जनवरी को दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से मिलने पहुंचे थे. तब उन्‍होंने AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम, जानें पूरा मामला

Last Updated : Feb 3, 2024, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.