धमतरी: धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को रावण दिग्गी के जंगलों में बड़ी मुठभेड़ हुई. इस नक्सल एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया है. नक्सल ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्चिंग का काम जारी है. बताया जा रहा है कि डीआरजी की टीम शनिवार को सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान मेचका थाना क्षेत्र के रावण दिग्गी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच तकरीबन दो घंटे तक मुठभेड़ चली. एनकाउंटर में एक नक्सली ढ़ेर हो गया है. सुरक्षाबल के जवानों द्वारा मौके पर सर्चिंग जारी है.
मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया : ग्राम भैसा मुंडा के जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह जंगली इलाका रावण दिग्गी के जंगल में आता है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस पर डीआरजी धमतरी, डीआरजी गरियाबंद की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच काफी देर तक एनकाउंटर हुआ. दोनों ओर से गोलियां चली. मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई है. मारे गए नक्सली का नाम वासु है. उस पर लाखों का इनाम घोषित था. नक्सल प्रभारी डीएसपी आरके मिश्रा ने पुष्टि की है.
नगरी थाना के भैसामुंडा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. सर्चिंग के दौरान नक्सली साहित्य, बैनर पोस्टर, नक्सली सामग्री और रायफल बरामद हुआ है. एनकाउंटर में कई राउंड फायरिंग हुई है और भी नक्सलियों को गोली लगी है:आरके मिश्रा, डीएसपी, नक्सल प्रभारी
बीजापुर में 12 नक्सली हुए थे ढ़ेर: वहीं, शुक्रवार को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों के बीच चले 12 घंटे के मुठभेड़ में 12 नक्सली ढ़ेर हो गए. वहीं, दो जवान जख्मी हो गए थे. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस ने पीडिया के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया था. 12 घंटे तक लगातार गोलीबारी चलती रही. कुल 900 से ज्यादा जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था. वहीं, जवानों को मिली इस सफलता के बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने जवानों को बधाई दी.
बता दें कि पिछले तीन-चार माह से लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली मोर्चे पर जवानों को सफलता मिलती आ रही है. लगातार इन दिनों जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. साथ ही सर्चिंग अभियान भी जवानों ने तेज कर दी है.