ETV Bharat / bharat

धमतरी में रावणदिग्गी के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , एक माओवादी ढेर - Dhamtari POLICE NAXALITE ENCOUNTER - DHAMTARI POLICE NAXALITE ENCOUNTER

धमतरी में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई में एक नक्सली को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. रावण दिग्गी के जंगलों में यह एनकाउंटर हुआ है.

Police Naxalite encounter in Dhamtari
धमतरी पुलिस नक्सली मुठभेड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 5:30 PM IST

Updated : May 11, 2024, 8:02 PM IST

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी: धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को रावण दिग्गी के जंगलों में बड़ी मुठभेड़ हुई. इस नक्सल एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया है. नक्सल ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्चिंग का काम जारी है. बताया जा रहा है कि डीआरजी की टीम शनिवार को सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान मेचका थाना क्षेत्र के रावण दिग्गी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच तकरीबन दो घंटे तक मुठभेड़ चली. एनकाउंटर में एक नक्सली ढ़ेर हो गया है. सुरक्षाबल के जवानों द्वारा मौके पर सर्चिंग जारी है.

मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया : ग्राम भैसा मुंडा के जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह जंगली इलाका रावण दिग्गी के जंगल में आता है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस पर डीआरजी धमतरी, डीआरजी गरियाबंद की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच काफी देर तक एनकाउंटर हुआ. दोनों ओर से गोलियां चली. मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई है. मारे गए नक्सली का नाम वासु है. उस पर लाखों का इनाम घोषित था. नक्सल प्रभारी डीएसपी आरके मिश्रा ने पुष्टि की है.

नगरी थाना के भैसामुंडा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. सर्चिंग के दौरान नक्सली साहित्य, बैनर पोस्टर, नक्सली सामग्री और रायफल बरामद हुआ है. एनकाउंटर में कई राउंड फायरिंग हुई है और भी नक्सलियों को गोली लगी है:आरके मिश्रा, डीएसपी, नक्सल प्रभारी

बीजापुर में 12 नक्सली हुए थे ढ़ेर: वहीं, शुक्रवार को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों के बीच चले 12 घंटे के मुठभेड़ में 12 नक्सली ढ़ेर हो गए. वहीं, दो जवान जख्मी हो गए थे. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस ने पीडिया के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया था. 12 घंटे तक लगातार गोलीबारी चलती रही. कुल 900 से ज्यादा जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था. वहीं, जवानों को मिली इस सफलता के बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने जवानों को बधाई दी.

बता दें कि पिछले तीन-चार माह से लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली मोर्चे पर जवानों को सफलता मिलती आ रही है. लगातार इन दिनों जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. साथ ही सर्चिंग अभियान भी जवानों ने तेज कर दी है.

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, पीडिया के जंगलों में काल बनकर गरजे जवान - Bijapur Encounter
"नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान, जल्द करें सरेंडर": बीजापुर कलेक्टर - Bijapur Naxalites Surrender
बस्तर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से कांपे नक्सली, बीजापुर में एक साथ 16 माओवादियों का सरेंडर - Panic Among Naxalites

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी: धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को रावण दिग्गी के जंगलों में बड़ी मुठभेड़ हुई. इस नक्सल एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया है. नक्सल ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्चिंग का काम जारी है. बताया जा रहा है कि डीआरजी की टीम शनिवार को सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान मेचका थाना क्षेत्र के रावण दिग्गी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच तकरीबन दो घंटे तक मुठभेड़ चली. एनकाउंटर में एक नक्सली ढ़ेर हो गया है. सुरक्षाबल के जवानों द्वारा मौके पर सर्चिंग जारी है.

मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया : ग्राम भैसा मुंडा के जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह जंगली इलाका रावण दिग्गी के जंगल में आता है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस पर डीआरजी धमतरी, डीआरजी गरियाबंद की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच काफी देर तक एनकाउंटर हुआ. दोनों ओर से गोलियां चली. मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई है. मारे गए नक्सली का नाम वासु है. उस पर लाखों का इनाम घोषित था. नक्सल प्रभारी डीएसपी आरके मिश्रा ने पुष्टि की है.

नगरी थाना के भैसामुंडा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. सर्चिंग के दौरान नक्सली साहित्य, बैनर पोस्टर, नक्सली सामग्री और रायफल बरामद हुआ है. एनकाउंटर में कई राउंड फायरिंग हुई है और भी नक्सलियों को गोली लगी है:आरके मिश्रा, डीएसपी, नक्सल प्रभारी

बीजापुर में 12 नक्सली हुए थे ढ़ेर: वहीं, शुक्रवार को बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों के बीच चले 12 घंटे के मुठभेड़ में 12 नक्सली ढ़ेर हो गए. वहीं, दो जवान जख्मी हो गए थे. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को बीजापुर में पुलिस ने पीडिया के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया था. 12 घंटे तक लगातार गोलीबारी चलती रही. कुल 900 से ज्यादा जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था. वहीं, जवानों को मिली इस सफलता के बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने जवानों को बधाई दी.

बता दें कि पिछले तीन-चार माह से लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सली मोर्चे पर जवानों को सफलता मिलती आ रही है. लगातार इन दिनों जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. साथ ही सर्चिंग अभियान भी जवानों ने तेज कर दी है.

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, पीडिया के जंगलों में काल बनकर गरजे जवान - Bijapur Encounter
"नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान, जल्द करें सरेंडर": बीजापुर कलेक्टर - Bijapur Naxalites Surrender
बस्तर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से कांपे नक्सली, बीजापुर में एक साथ 16 माओवादियों का सरेंडर - Panic Among Naxalites
Last Updated : May 11, 2024, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.