सुकमा: सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती टेटमड़गु इलाके में सोमवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के खिलाफ जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली मार गिराया है. मृतक नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी: जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुकमा के किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा 208 और सीआरपीएफ 204 बटालियन की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में एक माओवादियों के मारा गया है.
सुकमा एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि: सुकमा एसपी किरण जी चव्हाण ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है. लेकिन कुछ भी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि सर्चिंग पार्टी के लौटने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी. सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल के आसपास सर्चिंग कर रहे हैं. जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार, सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 33 नक्सली मारे गए हैं. आपको बता दें कि सुकमा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.