हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को हुए बवाल के बाद हल्द्वानी में स्थिति सामान्य हैं. हल्द्वानी शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. सड़कों पर गाड़ियों का संचालन भी शुरू हो गया है. लेकिन जिला प्रशासन बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू लागू रखा है. जिला प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में अपनी निगरानी में आवश्यक वस्तु की सप्लाई शुरू कर दी है. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र की इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी इंटरनेट सेवा बंद रखा गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि कई उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यही नहीं बवाल में कई लोगों को चोटें भी लगी हैं. उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम में लगी हुई हैं. जहां वीडियो फोटो और सीसीटीवी कैमरे से उपद्रव करने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है.पुलिस के सर्च अभियान में अभी भी कई लोग घायल सामने आ रहे हैं. जिनको पुलिस अस्पताल में भर्ती करा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रव वाले क्षेत्र में हालात नियंत्रण में हैं पैरामिलिट्री के फोर्स पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली और बनभूलपुरा थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किया जा रहे हैं. उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. गुरुवार को हालात नियंत्रण करने के लिए फायरिंग हुई थी यहां तक की कुछ उपद्रवियों ने भी पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है. मौत की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है.
बताया जा रहा है कि उपद्रव को नियंत्रित करने के लिए करीब 300 से अधिक राउंड हवा में फायरिंग की गई.उपद्रवियों ने 70 से अधिक वाहनों ने आग के हवाले कर दिया था. इसमें तीन जेसीबी शामिल हैं. जबकि उपद्रवियों ने थाने को भी फूंक दिया था. इस दौरान 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए. वहीं थाने में बचे हुए अभिलेखों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. बनभूलपुरा थाना पुलिस रिकॉर्ड का मिलान कर रही है. ऑफलाइन रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी आग लगने से डैमेज हुई है.
- ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में सीएम धामी ने किया रोड शो, बोले- हल्द्वानी में उपद्रवियों ने आग से खेलने की कोशिश की है, पाई-पाई वसूलेंगे
- ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी हिंसा की आग में 'जल' गए सात करोड़, उपद्रवियों ने नगर निगम को पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान
- ये भी पढ़ेंःउपद्रवियों की हिंसा की आग में झुलसे हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाया गया, बनभूलपुरा में जारी रहेगा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश