बेंगलुरु: कर्नाटक से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के खिलाफ पॉक्सो केस दर्ज किया गया है. उनके ऊपर 17 वर्षीय लड़की साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. नाबालिग की लड़की की मां की शिकायत पर पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि 81 वर्षीय येदियुरप्पा ने दो फरवरी को एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन शोषण किया था. पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता पर पॉक्सो कानून की धारा आठ और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है. येदियुरप्पा के खिलाफ सदाशिवनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. अभी इस पर उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पीड़िता की मां ने सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. जब वह एक मामले में न्याय मांगने के लिए 2 फरवरी, 2024 को येदियुरप्पा के घर गई थी, जहां उसकी बेटी केे साथ दुष्कर्म किया गया. फिलहाल पुलिस उक्त मामले में सत्यता की जांच कर रही है.
वहीं, इस मामले पर पूर्व सीएम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक महिला मेरे घर आई थी. वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ समस्या है. मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने खुद पुलिस को फोन किया कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और उनसे उसकी मदद करने को कहा. बाद में वही महिला मेरे खिलाफ बोलने लगी. मैंने इस मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी है. कल (गुरुवार) पुलिस ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की है. देखते हैं आगे क्या होता है, मैं क्या कर सकता हूं. मैं यह नहीं कहूंगा कि इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद है.
आरोप की जांच की गई है और बीएसवाई आवास के कर्मचारियों का बयान प्राप्त होने की संभावना है. फिलहाल सिर्फ येदियुरप्पा का बयान लिया गया है और जांच के अगले चरण में अन्य लोगों से भी पूछताछ या बयान लेने की संभावना है.
सीआईडी को ट्रांसफर
पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज पॉक्सो केस को सीआईडी में ट्रांसफर कर दिया गया है. डीजी एवं आईजीपी आलोक मोहन ने इस मामले की जांच सीआईडी को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. इस मामले की जांच एक महिला अधिकारी की अध्यक्षता वाली जांच टीम करेगी.
पढ़ें: पुलिस सब इंस्पेक्टर साथी पर प्रेम संबंध बनाने की धमकी का आरोप, गिरफ्तार