ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन आज, दो दिनों तक करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार, बीजेपी नेता उत्साहित - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Narendra Modi. झारखंड का सियासी तापमान आज से काफी बढ़ जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज झारखंड पहुंचेंगे. अगले दो दिनों तक वो अलग-अलग शहरों में प्रचार करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

LOK SABHA ELECTION 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 7:01 AM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. आज से दो दिनों तक वो झारखंड में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में रैली करेंगे, जबकि रांची में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं उनके दौरे को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं.

पीएम मोदी का आगमन

झारखंड में आज से सियासी गर्माहट एक अलग लेवल पर पहुंच जाएगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. अगले दो दिनों तक झारखंड का राजनीतिक तापमान काफी हाई होने वाला है. प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के तहत पहले झारखंड के चाईबासा पहुंचेंगे. वो यहां दोपहर 3 बजे के आसपास पहुंचने वाले हैं.

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में सभा

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पीएम मोदी की सभा होगी. इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे. जनसभा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री चाईबासा में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि इस जनसभा में लाखों की भीड़ प्रधानमत्री को सुनने के लिए उमड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान 15 नए मतदाताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो 15 लाभार्थी और उन 15 लोगों से भी मुलाकात करेंगे जो निम्न श्रेणी से आते हैं. पीएम मोदी का स्वागत मानकी मुंडा संघ करेगा.

रांची में रोड शो

चाईबासा की सभा के बाद हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी रांची पहुंचेंगे. वो करीब छह बजे रांची पहुंचेंगे. रांची एयरपोर्ट से वो सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचेंगे. जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. राजभवन पहुंचने के दौरान पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 2000 जवानों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है. जिन मार्गों से वो गुजरेंगे, वहां ऊंची इमारतों पर स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं. बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है. रोड शो को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. राजभवन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

पलामू और लोहरदगा में जनसभा

रात्रि विश्राम के बाद 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू पहुंचेगे. वहां सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर उनकी जनसभा है. वो चियांकि हवाई अड्डा स्थित मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. यह चौथी बार होगा जब पीएम मोदी पलामू में जनसभा करेंगे. यहां वो पार्टी प्रत्याशी वीडी राम के समर्थन में जनता से मतदान की अपील करेंगे. पलामू में जनसभा के बाद पीएम मोदी लोहरदगा पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी प्रत्याशी समीर उरांव के समर्थन में जनसभा करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

पीएम मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो, एयरपोर्ट से राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, कई जनसभा को करेंगे संबोधित, रांची में रोड शो में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में चौथी बार जनसभा को करेंगे संबोधित, सुबह 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. आज से दो दिनों तक वो झारखंड में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में रैली करेंगे, जबकि रांची में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं उनके दौरे को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं.

पीएम मोदी का आगमन

झारखंड में आज से सियासी गर्माहट एक अलग लेवल पर पहुंच जाएगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. अगले दो दिनों तक झारखंड का राजनीतिक तापमान काफी हाई होने वाला है. प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के तहत पहले झारखंड के चाईबासा पहुंचेंगे. वो यहां दोपहर 3 बजे के आसपास पहुंचने वाले हैं.

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में सभा

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पीएम मोदी की सभा होगी. इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे. जनसभा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री चाईबासा में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि इस जनसभा में लाखों की भीड़ प्रधानमत्री को सुनने के लिए उमड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान 15 नए मतदाताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो 15 लाभार्थी और उन 15 लोगों से भी मुलाकात करेंगे जो निम्न श्रेणी से आते हैं. पीएम मोदी का स्वागत मानकी मुंडा संघ करेगा.

रांची में रोड शो

चाईबासा की सभा के बाद हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी रांची पहुंचेंगे. वो करीब छह बजे रांची पहुंचेंगे. रांची एयरपोर्ट से वो सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचेंगे. जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. राजभवन पहुंचने के दौरान पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 2000 जवानों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है. जिन मार्गों से वो गुजरेंगे, वहां ऊंची इमारतों पर स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं. बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है. रोड शो को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. राजभवन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

पलामू और लोहरदगा में जनसभा

रात्रि विश्राम के बाद 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू पहुंचेगे. वहां सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर उनकी जनसभा है. वो चियांकि हवाई अड्डा स्थित मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. यह चौथी बार होगा जब पीएम मोदी पलामू में जनसभा करेंगे. यहां वो पार्टी प्रत्याशी वीडी राम के समर्थन में जनता से मतदान की अपील करेंगे. पलामू में जनसभा के बाद पीएम मोदी लोहरदगा पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी प्रत्याशी समीर उरांव के समर्थन में जनसभा करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

पीएम मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो, एयरपोर्ट से राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, कई जनसभा को करेंगे संबोधित, रांची में रोड शो में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में चौथी बार जनसभा को करेंगे संबोधित, सुबह 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.