ETV Bharat / bharat

पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, पंचकूला में होगा कार्यक्रम - NAYAB SAINI SWEARING IN CEREMONY

हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पंचकूला में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं.

NAYAB SAINI SWEARING IN CEREMONY
नायब सैनी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 11, 2024, 8:43 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में जोर-शोर से जारी हैं. यह तैयारी इसलिए भी खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने यहां पहुंचेंगे. नतीजतन भाजपा के नेता और अधिकारी चर्चा कर समारोह को भव्य रूप देने के प्रयासों में जुटे हैं.

पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी

हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और बंदोबस्त की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाजपा द्वारा इस समारोह को यादगार बनाने का मुख्य कारण इसमें प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री का शामिल होना भी है.

सेक्टर-5 में होना है शपथग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में होना है. इसके मद्देनजर जिला पंचकूला के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता रोजाना हर प्रकार की व्यवस्था के संबंध में बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं. पूर्व सांसद संजय भाटिया ने समारोह की तैयारियों के संबंध में पंचकूला में शासन और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जवाहर सैनी, संजय आहूजा, एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और जिला उपायुक्त यश गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे.

अन्य विधायक भी ले सकते हैं शपथ

मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले भाजपा के कुछ अन्य विधायक भी इस समारोह में शपथ ले सकते हैं. हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद हासिल करने के लिए भाजपा के विधायक और नेता लगातार लॉबिंग में जुटे हैं. सभी विधायक अपने-अपने स्तर पर हरियाणा से दिल्ली तक जोर लगा रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि इस बार भाजपा हरियाणा में दो उप-मुख्यमंत्री बना सकती है.

समारोह की तिथि नहीं हुई फाइनल

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह पहले 12 अक्टूबर को होना था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. अब यह समारोह 15 या 17 अक्टूबर को हो सकता है.

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में आए सीएम नायब सैनी, अधिकारियों को लगाई लताड़... MSP पर फसल खरीद के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- इनेलो और बीएसपी का गठबंधन टूटा, जल्द जारी होगा 25 हजार पदों का रिजल्ट-नायब सैनी

पंचकूला: हरियाणा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में जोर-शोर से जारी हैं. यह तैयारी इसलिए भी खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने यहां पहुंचेंगे. नतीजतन भाजपा के नेता और अधिकारी चर्चा कर समारोह को भव्य रूप देने के प्रयासों में जुटे हैं.

पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी

हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और बंदोबस्त की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाजपा द्वारा इस समारोह को यादगार बनाने का मुख्य कारण इसमें प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री का शामिल होना भी है.

सेक्टर-5 में होना है शपथग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में होना है. इसके मद्देनजर जिला पंचकूला के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता रोजाना हर प्रकार की व्यवस्था के संबंध में बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं. पूर्व सांसद संजय भाटिया ने समारोह की तैयारियों के संबंध में पंचकूला में शासन और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जवाहर सैनी, संजय आहूजा, एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और जिला उपायुक्त यश गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे.

अन्य विधायक भी ले सकते हैं शपथ

मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले भाजपा के कुछ अन्य विधायक भी इस समारोह में शपथ ले सकते हैं. हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद हासिल करने के लिए भाजपा के विधायक और नेता लगातार लॉबिंग में जुटे हैं. सभी विधायक अपने-अपने स्तर पर हरियाणा से दिल्ली तक जोर लगा रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि इस बार भाजपा हरियाणा में दो उप-मुख्यमंत्री बना सकती है.

समारोह की तिथि नहीं हुई फाइनल

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह पहले 12 अक्टूबर को होना था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. अब यह समारोह 15 या 17 अक्टूबर को हो सकता है.

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में आए सीएम नायब सैनी, अधिकारियों को लगाई लताड़... MSP पर फसल खरीद के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- इनेलो और बीएसपी का गठबंधन टूटा, जल्द जारी होगा 25 हजार पदों का रिजल्ट-नायब सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.