ETV Bharat / bharat

17 दिनों के अंदर पीएम मोदी का दूसरा झारखंड दौरा, भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल - PM Modi Jharkhand visit

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

BJP Parivartan Yatra. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड आ रहे हैं. वे भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. हजारीबाग में 2 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

रांची: परिवर्तन यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर झारखंड भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे रांची में आदिवासी समुदाय के साथ बड़ी बैठक करेंगे, जिसके बाद हजारीबाग के गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आए थे, जिसके बाद 17 दिनों के अंदर उनका झारखंड दौरा होगा.

पीएम मोदी के झारखंड दौरे के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि पीएम के संबोधन के साथ परिवर्तन सभा का समापन होगा. परिवर्तन सभा 20 सितंबर को शुरू हुई थी और तब से लगातार केंद्र और राज्य स्तर के नेता राज्य की गलियों-कूचों की तलाश कर ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का संबोधन नई ऊर्जा का संचार करेगा. भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा राज्य के 200 प्रखंडों में 5000 किलोमीटर की यात्रा कर पूरी होगी. पहले इसका समापन 3 अक्टूबर को होना था लेकिन अब यह 2 अक्टूबर को ही होगा.

पीएम के दौरे के बारे में जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

तैयारियों में जुटी भाजपा

हजारीबाग के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं. भाजपा के तमाम प्रदेश स्तरीय नेता लगातार हजारीबाग का दौरा कर रहे हैं. संगठन मंत्री करमवीर सिंह, सांसद प्रदीप वर्मा के दौरे के बाद असम के सीएम और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को हजारीबाग का दौरा करने वाले हैं, जहां पीएम कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के बाद अब हेमंत के गढ़ में अमित शाह की हुंकार, आखिर क्या है बीजेपी की रणनीति - Amit Shah Jharkhand Visit

पीएम मोदी और कड़िया मुंडा की मुलाकातः दक्षिणी छोटानागपुर की राजनीति पर कितना असर! - POLITICS OF SOUTH CHOTANAGPUR

पीएम मोदी ने जनसभा में क्यों किया भूत का जिक्र, झामुमो नेता ने बतायी ये वजह - Jharkhand Mukti Morcha

रांची: परिवर्तन यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर झारखंड भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे रांची में आदिवासी समुदाय के साथ बड़ी बैठक करेंगे, जिसके बाद हजारीबाग के गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आए थे, जिसके बाद 17 दिनों के अंदर उनका झारखंड दौरा होगा.

पीएम मोदी के झारखंड दौरे के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि पीएम के संबोधन के साथ परिवर्तन सभा का समापन होगा. परिवर्तन सभा 20 सितंबर को शुरू हुई थी और तब से लगातार केंद्र और राज्य स्तर के नेता राज्य की गलियों-कूचों की तलाश कर ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का संबोधन नई ऊर्जा का संचार करेगा. भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा राज्य के 200 प्रखंडों में 5000 किलोमीटर की यात्रा कर पूरी होगी. पहले इसका समापन 3 अक्टूबर को होना था लेकिन अब यह 2 अक्टूबर को ही होगा.

पीएम के दौरे के बारे में जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

तैयारियों में जुटी भाजपा

हजारीबाग के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं. भाजपा के तमाम प्रदेश स्तरीय नेता लगातार हजारीबाग का दौरा कर रहे हैं. संगठन मंत्री करमवीर सिंह, सांसद प्रदीप वर्मा के दौरे के बाद असम के सीएम और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को हजारीबाग का दौरा करने वाले हैं, जहां पीएम कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के बाद अब हेमंत के गढ़ में अमित शाह की हुंकार, आखिर क्या है बीजेपी की रणनीति - Amit Shah Jharkhand Visit

पीएम मोदी और कड़िया मुंडा की मुलाकातः दक्षिणी छोटानागपुर की राजनीति पर कितना असर! - POLITICS OF SOUTH CHOTANAGPUR

पीएम मोदी ने जनसभा में क्यों किया भूत का जिक्र, झामुमो नेता ने बतायी ये वजह - Jharkhand Mukti Morcha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.