ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द, मेट्रो कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम में बारिश बनी बाधा - PM Modi visit cancelled

PM Modi visit to Pune Maharashtra cancelled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज महाराष्ट्र के पुणे का दौरा निर्धारित था. हालांकि, भारी बारिश के चलते इसे रद्द कर दिया गया. पीएम मोदी का आज भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र के पुणे में निर्धारित दौरा शहर में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. बताया जाता है कि तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को आज शाम 5:35 बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंचना था. प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र को 22600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे.

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का आज पुणे में सिविल कोर्ट को स्वर्गेट से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था. यह उद्घाटन शहर के शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसी के साथ पीएम मोदी का स्वर्गेट से कटराज तक मेट्रो लाइन के विस्तार की आधारशिला भी रखने का कार्यक्रम था.

नया भूमिगत कॉरिडोर के चालू होने से यात्रियों को शहर भर में आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी. इस एक्सटेंशन का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन विकल्पों में सुधार करना और बढ़ते शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है. यह मेट्रो ट्रेन तकनीकी का एक अनूठा नमूना है

महाराष्ट्र के मुंबई समते कई जिलों में भारी बारिश

महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मुंबई में बुधवार शाम से ही बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते मुंबई का बुरा हाल रहा. मुंबई में आज के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया. बुधवार को जलभराव के चलते ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. इसके साथ ही कई विमानों को डायवर्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र के पुणे में निर्धारित दौरा शहर में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. बताया जाता है कि तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को आज शाम 5:35 बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंचना था. प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र को 22600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे.

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का आज पुणे में सिविल कोर्ट को स्वर्गेट से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था. यह उद्घाटन शहर के शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसी के साथ पीएम मोदी का स्वर्गेट से कटराज तक मेट्रो लाइन के विस्तार की आधारशिला भी रखने का कार्यक्रम था.

नया भूमिगत कॉरिडोर के चालू होने से यात्रियों को शहर भर में आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी. इस एक्सटेंशन का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन विकल्पों में सुधार करना और बढ़ते शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है. यह मेट्रो ट्रेन तकनीकी का एक अनूठा नमूना है

महाराष्ट्र के मुंबई समते कई जिलों में भारी बारिश

महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मुंबई में बुधवार शाम से ही बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते मुंबई का बुरा हाल रहा. मुंबई में आज के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया. बुधवार को जलभराव के चलते ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. इसके साथ ही कई विमानों को डायवर्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद
Last Updated : Sep 26, 2024, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.