तिरुनेलवेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली बैठक में तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकासी के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. भाजपा ने पार्टी नेता पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी से और नैनार नागेंद्रन को तिरुनेलवेली से मैदान में उतारा है.
तमिलनाडु के मक्कल मुनेत्र कड़गम के जॉन पांडियन ओपी भाजपा के कमल प्रतीक चिंन्ह से तेनकासी (SC) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर अप्रैल को चुनाव होंगे. बता दें कि बीजेपी की ओर से चुनाव घोषणापत्र रविवार को जारी कर दिया गया. इसमें गरीबों, युवाओं और किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान है. इस घोषणापत्र के बल पर पार्टी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास में जुटी है. बीजेपी की ओर से इस बार चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करने का नारा दिया जा रहा है. हालांकि, यह नारा दक्षिण भारत के लिए चुनौतिपूर्ण होगा. दक्षिण के राज्यों में पार्टी की स्थिति उत्तर भारत के मुकाबले काफी कमजोर है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र जैसै राज्यों पर फोकस किया है. पिछले कुछ महीनों में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की इन राज्यों में धुआंधार रैली और जनसभा हुई और आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम है.