ETV Bharat / bharat

'मुश्किल से जंगलराज से निकला है बिहार, RJD और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकें', नवादा के लोगों से PM की अपील - lok sabha election 2024

MODI VISIT NAWADA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने लोगों को बिहार के जंगलराज की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि कहा कि बिहार में एक वो भी समय था जब हमारी बहन,बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था. पढ़िये पूरी खबर,

नवादा में पीएम की चुनावी सभा
नवादा में पीएम की चुनावी सभा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 2:32 PM IST

नवादा में पीएम की चुनावी सभा

नवादाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा की चुनावी रैली में महागठबंधन पर चुन-चुन कर प्रहार किया. खासकर अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी को निशाने पर रखा. पीएम ने कहा कि एक समय ऐसा था जब बिहार की सड़कों पर निकलना दूभर था, लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों के बाद बिहार इस गुंडाराज से बाहर निकला है.

'इंडी गठबंधन में सिर-फुटव्वलः' पीएम मोदी ने कहा कि "इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है. ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ."

'पाप करनेवालों को भूलना मत भाइयो-बहनो !': पीएम ने अयोध्या में रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पर वार किया. पीएम ने कहा कि "कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया. रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयो-बहनो!"

जंगलराज की याद दिलाईः पीएम ने आरजेडी पर प्रहार करते हुए जंगलराज की भी याद दिलाई. पीएम ने कहा कि "बिहार में एक वो भी समय था जब हमारी बहन,बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था. नीतीश बाबू के प्रयासों से, हमारे सुशील मोदी जी के अथक प्रयासों से बिहार इस गुंडाराज से बाहर निकला है."

नवादा में है रोचक लड़ाईः2024 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट पर बेहद ही रोचक लड़ाई है.यहां से NDA की ओर बीजेपी कैंडिडेट विवेक ठाकुर और महागठबंधन की ओर से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच मुकाबला है. हालांकि नवादा के कद्दावर नेता राजबल्लभ प्रसाद यादव के भाई विनोद यादव भी निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके कारण नवादा की लड़ाई बेहद ही रोचक हो गयी है. नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंः'नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने वाला है', बिहार में PM मोदी का दावा - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःनवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - Lok Sabha Election 2024

नवादा में पीएम की चुनावी सभा

नवादाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा की चुनावी रैली में महागठबंधन पर चुन-चुन कर प्रहार किया. खासकर अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी को निशाने पर रखा. पीएम ने कहा कि एक समय ऐसा था जब बिहार की सड़कों पर निकलना दूभर था, लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों के बाद बिहार इस गुंडाराज से बाहर निकला है.

'इंडी गठबंधन में सिर-फुटव्वलः' पीएम मोदी ने कहा कि "इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है. ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ."

'पाप करनेवालों को भूलना मत भाइयो-बहनो !': पीएम ने अयोध्या में रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पर वार किया. पीएम ने कहा कि "कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया. रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयो-बहनो!"

जंगलराज की याद दिलाईः पीएम ने आरजेडी पर प्रहार करते हुए जंगलराज की भी याद दिलाई. पीएम ने कहा कि "बिहार में एक वो भी समय था जब हमारी बहन,बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था. नीतीश बाबू के प्रयासों से, हमारे सुशील मोदी जी के अथक प्रयासों से बिहार इस गुंडाराज से बाहर निकला है."

नवादा में है रोचक लड़ाईः2024 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट पर बेहद ही रोचक लड़ाई है.यहां से NDA की ओर बीजेपी कैंडिडेट विवेक ठाकुर और महागठबंधन की ओर से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच मुकाबला है. हालांकि नवादा के कद्दावर नेता राजबल्लभ प्रसाद यादव के भाई विनोद यादव भी निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके कारण नवादा की लड़ाई बेहद ही रोचक हो गयी है. नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंः'नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने वाला है', बिहार में PM मोदी का दावा - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःनवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.