करौली. लोकसभा चुनाव के रण में उतरी बीजेपी की जमीनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसके तहत राजस्थान में गुरुवार को करौली में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, दूसरे लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ." उन्होंने कहा कि सभी कान खोलकर सुन लें भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा.
भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई : जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, इसलिए इंडी अलायंस के लोग एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी सुन लें मोदी को कितनी भी धमकी दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है.
देखें वीडियो : करौली से पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली LIVE - PM MODI RALLY
मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ : जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी आराम करने के लिए और मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. मोदी मेहनत करता है, क्योंकि मोदी के लक्ष्य बहुत बड़े हैं. ऐसे लक्ष्य जो केवल देशवासियों से जुड़े हैं, उनके बच्चों और आने वाली पीढ़ियों से जुड़े हैं.
खड़ी कर दी थी पेपर लीक माफिया इंडस्ट्री : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो युवकों की नौकरी में भी मौके तलाशती है. कांग्रेस सरकार के दौरान यहां पेपर लीक माफिया इंडस्ट्री खड़ी कर दी. बीजेपी की सरकार आने के बाद ऐसे माफिया जेल जाएंगे, इसकी गारंटी दी थी.
कांग्रेस ने तुष्टिकरण का गंदा खेल खेला : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तल्ख हमला बोलते हुए कहा कि 60 साल सत्ता संभालने वाले कांग्रेस के पापों की लिस्ट लंबी है. कांग्रेस ने राजस्थान में वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण का गंदा खेल खेला. ये वो धरती है जो मदन मोहन की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार हो गई थी. तुष्टिकरण की राजनीति में यहां रामनवमी के जुलूस में पत्थर बरसाए जाते थे. उन्होंने कहा कि जिस धौलपुर से राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर के लिए कांग्रेस वाले कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं. इनकी साथी पार्टी सनातन को नष्ट करने की बात करती है.
टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे कांग्रेस खड़ी होती है : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे सबसे पहले कांग्रेस खड़ी हो जाती है. उन्होंने कहा कि भारत ने जब सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो कांग्रेस वाले सबूत मांग रहे थे, ये सेना के शौर्य का सबूत मांगते हैं.
कश्मीर का राजस्थान से वास्ता है : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान में आकर कहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 हट गया तो इसका राजस्थान से क्या वास्ता है. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान से वास्ता है. राजस्थान से कश्मीर का क्या वास्ता है ये जानने के लिए राजस्थान के वीरों के घर जाकर पूछो, उनके गांव की मिट्टी बताएगी कि उनका कश्मीर से क्या वास्ता है. अनेक वीरों ने वहां बलिदान दिया है, इस मिट्टी की समाधियां बताएंगी कि राजस्थान से कश्मीर का क्या वास्ता है?.
कच्चातिवू का उठाया मुद्दा : पीएम ने जनसभा के दौरान श्रीलंका को दिए गए कच्चातिवू टापू का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य को कांग्रेस के बड़े नेता जायज ठहराते हैं, वे कहते हैं कि क्या वहां कोई रहता है ?. पीएम मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि वहां कोई रहता नहीं है, तो क्या उसे दे देंगे, ये इनकी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि इनके लिए देश का खाली हिस्सा केवल जमीन का टुकड़ा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी राजस्थान की सीमावर्ती खाली जमीन को किसी को भी दे सकते हैं.
कांग्रेस जनता की मजबूरियों में मुनाफा ढूंढ़ती है : पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि जो लोग हमारा घोर विरोध करते हैं ये परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस जनता की मजबूरियों में मुनाफा ढूंढती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में पानी का संकट बढ़ाने वाली कांग्रेस ही है. केंद्र ने पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि जिस ईआरसीपी प्रोजेक्ट को कांग्रेस ने वर्षों तक लटकाया, उसे भजनलाल की सरकार ने 100 दिन में पास करवा दिया. हरियाणा के समझौते से राजस्थान में पानी कई जिलों में पहुंचेगा, ये इसलिए हुआ क्योंकि वहां भी बीजेपी है, राजस्थान में और केंद्र में भी बीजेपी है.
केंद्र की योजनाओं का किया बखान : जनसभा में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने सभा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, लखपति दीदी जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए इससे मिलने वाले लाभों को बताया. पीएम ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मेरा हर पल और हर क्षण देश के लिए है, मेरा हर पल आपके नाम और हर क्षण देश के लिए है.