ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने दरभंगा में गोधरा कांड का किया जिक्र, कहा- 'लालू ने कारसेवकों को दोषी बनाने के लिए रची थी साजिश' - PM Narendra Modi - PM NARENDRA MODI

Godhra kand 2002 : दरभंगा की रैली में पीएम मोदी ने गोधरा कांड का जिक्र भी किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन 60 कारसेवकों को जिंदा जलाया गया. उसका दोष भी कारसेवकों पर मढ़ने के लिए लालू यादव ने एक कमेटी बनाई थी लेकिन उनकी साजिश नाकाम हो गई. कांग्रेस और आरजेडी के मंसूबे पर पानी फिर गया. कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा दे दी.

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी की दरभंगा में रैली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 5:09 PM IST

Updated : May 5, 2024, 3:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. (ईटीवी भारत.)

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा की रैली में गोधरा कांड का नाम लिया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गोधरा में कारसेवकों को ट्रेन में जलाया जा रहा था, उस समय शहजादे के पिता (लालू यादव) रेल मंत्री थे. जो आज जेल की सजा काट रहे हैं. उस समय तत्कालीन रेल मंत्री ने एक ऐसी कमेटी बनाई जिसने कार सेवकों की हत्या करने वाले को निर्दोष बताया. पूरी दुनिया को पता था की कार सेवकों को जिंदा जलाया गया था, लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री ने कार सेवकों पर ही दोष मढ़ने की साजिश रचने का काम किया.

''शहजादे के पिता ने गोधरा के दोषियों को बचाने के लिए एक कमेटी बनाई. तब बेन राजी कमेटी बनाई. उनसे ऐसा रिपोर्ट लिखवाया कि 60 कारसेवकों के आरोपी निर्दोष छूट जाएं. लेकिन उस वक्त के रेल मंत्री जो अभी चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं, उनकी मंशा कामयाब नहीं हुई और कोर्ट से गोधरा के दोषियों को फांसी की सजा भी हुई. तब कारसेवकों पर दोष मढ़ने की साजिश रची गई थे. यही इनका इतिहास है. यही इनकी सच्चाई है.''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'गोधरा कांड पर लालू ने रची थी 'जांच' की साजिश' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी का इतिहास सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर हमेशा तुष्टिकरण करने का रहा है. रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने गोधरा कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक जज की कमेटी बनाई थी. उस कमेटी से तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ऐसी रिपोर्ट लिखवाई की आरोपी निर्दोष छूट जाएं. लेकिन अदालत ने उनकी इस रिपोर्ट को कूड़े में फेंक दिया. और उन आरोपियों को फांसी तक की सजा हो गई. पूरी दुनिया को मालूम था कि कारसेवकों को कैसे जलाया गया था. लेकिन तब फर्जी जांच रिपोर्ट बनवाकर कार सेवकों पर ही दोष मढ़ा गया.

'देश का रक्षक हिन्दू या मुसलमान नहीं' : प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. देश सब देख रहा है. यह लोग हमेशा तुष्टीकरण की नीति पर चलते रहे हैं. अब सेना में हिन्दू और मुस्लिम देखा जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए गोली खाने वाला सैनिक हिन्दू या मुस्लिम नहीं होता वो भारत मां का सपूत होता है. उन्होने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या हम वीर अब्दुल हमीद को इसलिए याद करते हैं कि वो मुस्लिम थे?

''अब सेना में ये हिंदू और मुसलमान को गिनने लगे हैं. यह लोग देश को बांटने के लिए और सामाजिक उपयोगिता को तोड़ने के लिए यह सब कर रहे हैं. आरजेडी के लोग इसे हिंदू मुसलमान के रूप में देखते हैं. देश की रक्षा के लिए गोली खाने वाला हिन्दू या मुसलमान नहीं होता वो एक सैनिक होता है. ये लोग देश को धर्म के आधार पर तोड़ने की बात करते हैं.''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. (ईटीवी भारत.)

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा की रैली में गोधरा कांड का नाम लिया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गोधरा में कारसेवकों को ट्रेन में जलाया जा रहा था, उस समय शहजादे के पिता (लालू यादव) रेल मंत्री थे. जो आज जेल की सजा काट रहे हैं. उस समय तत्कालीन रेल मंत्री ने एक ऐसी कमेटी बनाई जिसने कार सेवकों की हत्या करने वाले को निर्दोष बताया. पूरी दुनिया को पता था की कार सेवकों को जिंदा जलाया गया था, लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री ने कार सेवकों पर ही दोष मढ़ने की साजिश रचने का काम किया.

''शहजादे के पिता ने गोधरा के दोषियों को बचाने के लिए एक कमेटी बनाई. तब बेन राजी कमेटी बनाई. उनसे ऐसा रिपोर्ट लिखवाया कि 60 कारसेवकों के आरोपी निर्दोष छूट जाएं. लेकिन उस वक्त के रेल मंत्री जो अभी चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं, उनकी मंशा कामयाब नहीं हुई और कोर्ट से गोधरा के दोषियों को फांसी की सजा भी हुई. तब कारसेवकों पर दोष मढ़ने की साजिश रची गई थे. यही इनका इतिहास है. यही इनकी सच्चाई है.''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'गोधरा कांड पर लालू ने रची थी 'जांच' की साजिश' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी का इतिहास सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर हमेशा तुष्टिकरण करने का रहा है. रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने गोधरा कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक जज की कमेटी बनाई थी. उस कमेटी से तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ऐसी रिपोर्ट लिखवाई की आरोपी निर्दोष छूट जाएं. लेकिन अदालत ने उनकी इस रिपोर्ट को कूड़े में फेंक दिया. और उन आरोपियों को फांसी तक की सजा हो गई. पूरी दुनिया को मालूम था कि कारसेवकों को कैसे जलाया गया था. लेकिन तब फर्जी जांच रिपोर्ट बनवाकर कार सेवकों पर ही दोष मढ़ा गया.

'देश का रक्षक हिन्दू या मुसलमान नहीं' : प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. देश सब देख रहा है. यह लोग हमेशा तुष्टीकरण की नीति पर चलते रहे हैं. अब सेना में हिन्दू और मुस्लिम देखा जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए गोली खाने वाला सैनिक हिन्दू या मुस्लिम नहीं होता वो भारत मां का सपूत होता है. उन्होने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या हम वीर अब्दुल हमीद को इसलिए याद करते हैं कि वो मुस्लिम थे?

''अब सेना में ये हिंदू और मुसलमान को गिनने लगे हैं. यह लोग देश को बांटने के लिए और सामाजिक उपयोगिता को तोड़ने के लिए यह सब कर रहे हैं. आरजेडी के लोग इसे हिंदू मुसलमान के रूप में देखते हैं. देश की रक्षा के लिए गोली खाने वाला हिन्दू या मुसलमान नहीं होता वो एक सैनिक होता है. ये लोग देश को धर्म के आधार पर तोड़ने की बात करते हैं.''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 5, 2024, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.