देवघर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशेष विमान से देवघर हवाईअड्डे पर उतरे. जहां से वे फिर हेलीकॉप्टर से जमुई के लिए रवाना हो गये. उनका जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. यहां से एनडीए कोटे से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. जमुई में पहले चरण में ही मतदान होना है. पीएम मोदी उन्हीं के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
बीजेपी नेताओं से की मुलाकात
देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए झारखंड बीजेपी के कई नेता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही इस मौके पर संथाल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी देते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि देवघर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भगैया, गोड्डा के बुनकरों द्वारा विशेष तौर पर हस्त निर्मित कमल फूल छाप वाला शॉल देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के साथ स्वागत किया. मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव का पल है कि मोदी जीन ने जिस पिछड़े क्षेत्र में एयरपोर्ट दिया, आज वो दोबारा इस एयरपोर्ट पर आए. यही विकास है, यही विकास है.
स्थानीय विधायक ने भी किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह और राजमहल विधायक अनंत ओझा भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने सभी का हालचाल पूछा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. देवघर से वह जमुई गए, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के लिए लोगों से समर्थन मांगा. .
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का दक्षिण से लेकर पश्चिम और उत्तर भारत में धुआंधार प्रचार अभियान कार्यक्रम - LOK SABHA ELECTION 2024