नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में भीषण गर्मी से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी 100 दिन के रोडमैप को लेकर बैठक करने वाले हैं. नई सरकार के 100 दिन के एजेंडो को लेकर चर्चा करेंगे. ऐसी चर्चा है कि वह चक्रवात तूफान रेमल से हुए नुकसान को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे. सबसे बड़ी बातों की जो चर्चा है वह ये है कि प्रधानमंत्री नई सरकार को लेकर विचार-विमर्श करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल रिजल्ट सामने आ गए. अधिकांश एग्जिट पोल रिजल्ट में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत का आंकड़ा दिखाया गया. जैसा की बीजेपी चुनाव के पहले ही नारा दिया था 'अबकी बार 400 पार', फिलहाल एग्जिट पोल का नतीजा भी कुछ ऐसा ही है. वहीं, पीएम मोदी कन्याकुमारी में साधना के बाद लौट आए हैं.
कहा जा रहा है नई सरकार के 100 दिन के फैसलों को लेकर ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है. बीजेपी ने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए सबसे पहले कदम उठाया जाएगा. इसका काम पहले ही सौंप दिया गया था. नई सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, पीएम के सचिव पीके मिश्कार की नियुक्ति को लेकर भी फैसला लिया जाना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम हीटवेट और चक्रवात को लेकर स्थिति की समीक्षा करेंगे. बताया जा रहा है कि वह अधिकारियों से इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लेंगे.